मध्य प्रदेश में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

MP Weather News: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन तेजी से बढ़ गई है. इसका प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है, जिसने हवा का रुख बदलकर उसे उत्तर की दिशा में मोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, शहडोल और जबलपुर सहित कई संभागों में कड़ाके की ठंड महसूस की गई, जबकि अन्य जिलों में भी मध्यम सर्दी का असर रहा.

तापमान में लगातार गिरावट के चलते पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक ठंड के और बढ़ने की चेतावनी देते हुए 23 जिलों के लिए शीतलहर अलर्ट जारी किया है.