इंदौरः मध्य प्रदेश के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन को एक ईमेल के जरिए बम लगाए जाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह मेल रात करीब 3 बजकर 18 मिनट पर आया था। लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसे सुबह करीब 7 बजे देखा। मेल में साफ लिखा था कि स्कूल परिसर में बम लगाया गया है जो किसी भी समय विस्फोट कर सकता है।
स्कूल में मचा हड़कंप
इस सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया। उन्होंने क्लास के बीच में ही बच्चों को स्कूल बस के जरिए घर भेजना शुरू कर दिया। हालांकि हैरानी की बात यह रही कि स्कूल प्रशासन ने मेल देखने के करीब तीन घंटे बाद सुबह 10 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस और स्क्वायड टीम की सर्चिंग
घटना की सूचना मिलते ही राऊ पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। राऊ के कैट रोड स्थित स्कूल को खाली करवा दिया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई। इस दौरान स्कूल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को एंट्री की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। गौरतलब है कि इंदौर में इससे पहले भी फरवरी और मार्च माह में दो अलग-अलग स्कूलों और एचपीसीएल को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें डीएमके नाम का जिक्र था। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान और इसके तार कहां तक जुड़े हैं, इसकी गहन जांच कर रही हैं। पुलिस को तलाशी के दौरान किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला है।