नई दिल्ली : इधर एशिया कप होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का चुना जाना अभी बाकी है. उधर, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही व्हाइट बॉल सीरीज से एक के बाद एक खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने का सिलसिला जारी है. इस व्हाइट ब़ॉल सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से अब तक 3 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी का नाम मिचेल ओवन है, जो कि कन्कशन का शिकार हुए हैं. कन्कशन के चलते मिचेल ओवन सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के डिसाइडर से ही नहीं बल्कि उसके बाद होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं.
कन्कशन का शिकार होकर बाहर हुए मिचेल ओवन
मिचेल ओवन कन्कशन का शिकार हेलमेट पर गेंद लगने से हुए. उनके हेलमेट पर साउथ अफ्रीकी पेस कैगिसो रबाडा की गेंद लगी थी. हालांकि, गेंद ने उनके हेलमेट के ग्रिल को हिट किया था, उसके बावजूद उन्हें परेशानी होती दिखी है. मिचेल ओवन को 12 दिन का आराम दिया गया है, जिसके चलते उनके वनडे डेब्यू का इंतजार बढ़ गया है.
वनडे डेब्यू का बढ़ा इंतजार
मिचेल ओवन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक सिर्फ T20 खेला है. उन्होंने अब तक खेले 7 T20 इंटरनेशनल में 164.63 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके डेब्यू करने की संभावना बन रही थी. मगर कन्कशन के चलते उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
ये दो खिलाड़ी भी हो चुके हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर
लांस मॉरिस और मैट शॉर्ट बाकी दो खिलाड़ी हैं, जो कि इंजरी की वजह से इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर हुए हैं. मॉरिस की पीठ में शिकायत हैं, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है. वहीं मैट शॉर्ट भी अपने साइड स्ट्रेन से अब तक उबर नहीं पाए हैं. लांस मॉरिस और मैट शॉर्ट की जगह टीम में आरोन हार्डी और मैट कुन्हेमन को मिली है.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 16 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि, वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से होगी.