अश्लील इशारों-गंदी गालियों से वायरल हुआ कंटेंट, 4 लाख फॉलोअर्स और ₹25,000 की कमाई—महक और परी का कुबूलनामा

मुरादाबाद : संभल के गांव शहबाजपुर कलां निवासी मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह वीडियो से 20 से 25 हजार रुपये कमा लेती हैं। उनके चार लाख फालोवर्स हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय होने से पहले चांदी का वर्क तैयार करने का काम करती थीं। 

पिता अभी भी परचून की दुकान चलाते हैं। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि कंटेंट मर्यादित होता तो गांव का नाम रोशन होता लेकिन अब गांव का नाम खराब हुआ है। इसके चलते ही लोगों में रोष रहता है। गांव के लोगों ने कहा कि इसी तरह की युवती अमरोहा के थाना डिडौली अंतर्गत जोया निवासी हिना है जिसने अपने परिजनों का नाम खराब किया है।

चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

ग्रामीणों ने बताया कि मेहरूल निशा उर्फ परी और महक अपने दो भाइयों से बड़ी हैं। परिवार में मां और पिता हैं जो काफी समय से चांदी का वर्क बनाने का काम करते हैं। साथ ही परचून की दुकान भी चलाते हैं। दरअसल दोनों बहनों ने मिलकर मई 2024 में इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया था। पहले नाम कुछ और दिया गया था। इसके बाद फिर दो बार नाम बदला गया। बाद में महक-परी143 नाम आईडी को दिया गया। शुरुआत में कम फॉलोवर्स थे लेकिन जब कंटेंट को अश्लील और अमर्यादित किया तो फॉलोवर्स बढ़ते चले गए। ये दोनों अश्लील इशारे, गंदी गाली वाले वीडियो अपलोड करतीं थीं। वर्तमान में चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं।

अशोभनीय कमेंट करते हैं लोग, समाज को लज्जित करने की कहते हैं बात

पुलिस ने तीनों युवतियों व युवक से चार मोबाइल को बरामद किया है। इन मोबाइल की छानबीन करने के दौरान वीडियो पर आए कमेंट पर हजारों लोगों ने अशोभनीय कमेंट किए थे। इसमें ज्यादातर लोगों ने कंटेंट बेहद खराब होने की बात लिखी थीं। महिलाओं के अपमानित करने का भी हवाला दिया था। पुलिस को छानबीन के दौरान काफी वीडियो मिले सभी का कंटेंट अश्लील या आपत्तिजनक ही मिला। 

अश्लील रील बनाकर पोस्ट करने वाली तीन युवतियां और एक युवक गिरफ्तार

संभल के असमोली थाना पुलिस ने गांव शहबाजपुर कलां निवासी मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक व साथी अमरोहा के थाना डिडौली अंतर्गत जोया निवासी हिना व गांव भवालपुर निवासी जर्रार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी युवतियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने रुपये कमाने और सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अमर्यादित कंटेंट चुना था। 

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।एसपी ने बताया कि महक परी के नाम से आईडी बनाई गई थी। इस आईडी से यह दोनों बहनें अपने दो साथियों के साथ मिलकर अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर रही थीं। रविवार को असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में गिरफ्तारी की गई है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई है कि यह दोनों बहनें कम पढ़ी लिखी हैं। कुछ समय पहले ही इन्होंने आईडी बनाई थी। अमर्यादित कंटेंट की वीडियो बनाने पर ही गांव के लोगों ने विरोध किया था।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए फूहड़ कंटेंट का सहारा ले रहे युवा

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक और युवतियां फूहड़ कंटेंट भरोसने की होड़ सी मच गई है। फूहड़ कंटेंट के मामले में संभल की तीन युवतियों और एक युवक पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। मुरादाबाद में भी ऐसे तमाम यूट्यूबर हैं जो लाइक और कमेंट पाने के चक्कर में मर्यादा लांघ रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है इसके बावजूद फूहड़ वीडियो और रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
 
सोशल मीडिया की लोगों की ऐसी लत हो चुकी है कि कि 10 से 20 मिनट बिना मोबाइल देखे नहीं रह पा रहे हैं। मोबाइल पर वीडियो और रील देखते हैं। उन पर लाइक और कमेंट करते हैं। वह यह भी भूल जाते हैं कि रील और वीडियो के कंटेंट सभ्य हैं या फूहड़ है। इसका फायदा फूहड़ वीडियो बनाने वालों को मिल रहा है। 

मुरादाबाद मंडल में 100 से ज्यादा युवा नए नए कंटेंट के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं लेकिन इनमें करीब 30 ऐसे युवक और युवतियां तो फूहड़ वीडियो बना रहे हैं जिन्हें न तो समाज का कोई डर और न ही अपनों की इज्जत की चिंता है। संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, पाकबड़ा में युवक ग्रुप बनाकर वीडियो बना रहे हैं जिसमें मर्यादा की सारी हदें पार कर रहे हैं। 

संभल की दो लड़कियों ने पहले सामान्य वीडियो बनानी शुरू की लेकिन उन्हें लाइक और कमेंट ज्यादा नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने फूहड़ वीडियो और रील बनानी शुरू की तो वह वह रातोंरात मशहूर होने लगी। उनकी वीडियो पर कमेंट और लाइक की संख्या लाखों में पहुंच गई जिस कारण उन्होंने और ज्यादा वीडियो और रील बनानी शुरू कर दीं। मुरादाबाद में के युवा फूहड़ रील्स बनाने लगे हैं।

कॉलेज में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आमिर पर दर्ज हुआ केस

मुरादाबाद के सिविल लाइंस के रामगंग विहार स्थित एमआईटी में 14 जनवरी 2024 में आयोजित कार्यक्रम में यूट्यूब पर टीआरटी (टॉप रियल टीम) नाम से चैनल चलाने वाले आमिर और दानिश ने अपनी टीम के साथ लाइव शो किया था। कार्यक्रम के दौरान इन दोनों ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शो के दौरान जो भद्दे कमेंट किए गए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में यूट्यूबर आमिर और दानिश के खिलाफ केस दर्ज किया था।
 
देवी देवताओं पर देवी देवताओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

यूट्यूब चैनल राउंड टू हेल में देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में चैनल के मालिक वसीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पाकबड़ा में यूट्यूबर फरमान ने भी देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
 
हमारे चैनल पर करीब दो करोड़ लोग जुड़े हैं। हम फैमिली कॉमेडी बनाते हैं जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। लोगों को फूहड़ वीडियो नहीं बनानी चाहिए। आज के समय बुजुर्ग, युवा और बच्चे भी रील्स और वीडियो देखते हैं।-हिमांशु रस्तोगी, यूट्यूबर

यूट्यूब पर विकास मुरादाबादी के नाम से मेरा चैनल है। शहर की इमारतों, खाने पीने के स्टाल के बारे में जानकारी दी जाती है। इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फूहड़ और आपत्तिजनक वीडियो और कंटेंट सोशल मीडिया पर परोसना गलत है।- विकास, यूट्यूबर