दुबई में आयोजित अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान तो भारत पर जीत दर्ज कर ली लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी की भारी बेइज्ज्ती हुई. मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों मेडल लेने से इनकार कर दिया. इससे पहले सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों जीती हुई एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था |
अंडर-19 एशिया कप 2025 में इस बार फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 191 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के फाइनल जीतने पर मोहसिन नकवी ने अपने हाथों से विजेता टीम पाकिस्तान को ट्रॉफी दी. नकवी ने इस दौरान भारत को भी मेडल देना चाहा लेकिन खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया |
भारतीय खिलाड़ियों ने ICC अधिकारी के हाथों लिया मेडल
जब भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी के हाथों मेडल लेने से इनकार कर दिया तो उन्होंने पाकिस्तान टीम को अंडर-19 एशिया कप ट्रॉफी दी और उसके बाद चैंपियन टीम के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. नकवी ने यह ट्रॉफी पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ को सौंपी. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल नकवी के हाथों से न लेकर आईसीसी के एक अधिकारी के हाथों मेडल लिया |
इसके पहले, सीनियर टीम के एशिया कप 2025 के फाइनल भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. लेकिन, उस वक्त भी तब विवाद पैदा हो गया था जब मोहसिन नकवी ने अपने हाथों से भारतीय टीम को ट्रॉफी देनी चाही थी. लेकिन भारतीय टीम ने इससे इनकार कर दिया था और बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया था. इसके बाद नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए थे और फिलहाल ये ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है |
