दंपति की गला काटकर हत्या, खून से लथपथ मिले शव, इलाके में फैली सनसनी

बालाघाट। मध्य प्रदेश (MP News) के बालाघाट (Balaghat) जिले के कटंगी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक दंपति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वार्ड नंबर 2 में स्थित उनके घर में रमेश हाके (सेवानिवृत) और उनकी पत्नी पुस्तकला हाके के शव मिले। दोनों का गला किसी धारदार हथियार से काटा गया था।

पुलिस के अनुसार, हत्या बीती रात हुई लगती है। रमेश हाके सिंचाई विभाग की राजीव सागर परियोजना में वाहन चालक के पद से सेवानिवृत हो चुके थे। वे रोजाना सुबह मार्निंग वॉक पर निकलते थे। बुधवार सुबह जब वे नहीं उठे और घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों को शक हुआ।

 

दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। मृतक दंपति के दोनों बच्चे नागपुर में निजी कंपनियों में नौकरी करते हैं। वे घर से दूर रहते थे, जिसके चलते दंपति अकेले रहते थे। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कुछ भी पुष्टि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इधर इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है।