नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो अहम खिलाड़ियों रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना के इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब होने से क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मच गई है। दोनों खिलाड़ियों ने लगभग एक ही समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए, जिससे सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं- आखिर CSK में क्या चल रहा है?
राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड की चर्चाएं तेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके अपने सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड करने पर विचार कर रही है, ताकि संजू सैमसन को टीम में लाया जा सके। यह सौदा अगर पक्का होता है, तो जडेजा 16 साल बाद फिर से उसी टीम से जुड़ेंगे, जहां से उन्होंने 2008 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था।
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान की टीम लंबे समय से एक अनुभवी भारतीय स्पिनर की तलाश में थी और इसीलिए उन्होंने जडेजा को सैमसन के बदले में प्रस्तावित किया था। वहीं सीएसके इस सौदे में दिलचस्पी दिखा रही है क्योंकि धोनी के बाद टीम को एक नए भारतीय कप्तान और विकेटकीपर की जरूरत है।
फैंस ने रविवार को नोट किया कि जडेजा का वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट ‘royalnavghan’ (रॉयलनवघन) अचानक गायब हो गया। जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अक्सर सीएसके के प्रति अपने लगाव को लेकर पोस्ट करते थे। उसी दौरान, सीएसके के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का अकाउंट भी डिएक्टिवेट पाया गया। इससे फैंस के बीच यह चर्चा और तेज हो गई कि क्या दोनों खिलाड़ियों के बीच या टीम मैनेजमेंट के साथ कोई अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों खिलाड़ियों ने अपने अकाउंट खुद डिएक्टिवेट किए हैं या फिर यह किसी तकनीकी कारण से हुआ है।
पथिराना का भविष्य भी सवालों में
सीएसके के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, जिन्हें 'बेबी मलिंगा' कहा जाता है, ने फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ट्रेड रिपोर्ट्स के दौरान उनका नाम भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक अतिरिक्त डिमांड के रूप में सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान ने जडेजा के साथ-साथ पथिराना को भी लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन सीएसके ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और इंग्लैंड ऑलराउंडर सैम करन को विकल्प के तौर पर पेश किया। हालांकि, उनके इंस्टाग्राम से हटने से अटकलों को बल मिला है।
जडेजा का CSK सफर उतार-चढ़ाव से भरा
जडेजा ने 2012 में सीएसके से जुड़ने के बाद टीम को तीन बार चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सीएसके के लिए 143 विकेट झटके हैं, जो टीम के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। वह एमएस धोनी के साथ सबसे ज्यादा 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड साझा करते हैं। 2023 के फाइनल में उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मैच जिताने वाले शॉट्स खेले थे। हालांकि, 2022 में जब उन्हें कप्तान बनाया गया था, टीम ने शुरुआती आठ में से सिर्फ एक मैच जीता, जिसके बाद धोनी ने फिर से कमान संभाली।
फैंस का रिएक्शन, 'कुछ तो गड़बड़ है CSK में'
सोशल मीडिया पर फैन्स ने चिंता जाहिर की। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'जडेजा और पथिराना दोनों ने इंस्टा डिएक्टिवेट किया? लगता है CSK ग्रुप चैट में कुछ बड़ा हुआ है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर जडेजा वाकई RR जा रहे हैं, तो ये IPL की सबसे बड़ी ट्रेड न्यूज होगी।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जडेजा के बाद पथिराना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। लगता है ट्रेड जडेजा + पथी है।'
