डांसिंग कॉप विवाद: युवती ने लगाया फ्लाइट-होटल का लालच देने का आरोप, रंजीत सिंह ने कहा- ये सब पब्लिसिटी स्टंट

इंदौर: शहर के मशहूर डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका डांस नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया विवाद है। राधिका सिंह नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल कर रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि रंजीत ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया। इंदौर आने के लिए कहा और फ्लाइट से टिकट कराने की बात भी की। राधिका ने वीडिया जारी कर कहा कि ट्रैफिक सिपाही का यह व्यवहार उसे पसंद नहीं आया, इसलिए उसने सोशल मीडिया पर ही अपनी आपत्ति जाहिर की।

फ्लाइट टिकट और ठहरने का ऑफर
वीडियो में राधिका ने कहा की रंजीत सिंह ने मुझसे दोस्ती करने और इंदौर आने का के लिए कहा। यहां तक कि उन्होंने फ्लाइट टिकट और ठहरने की व्यवस्था करने की बात भी कही। यह सब सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगा और मैंने साफ मना कर दिया। मुझे किसी से इस तरह की दोस्ती नहीं चाहिए। वह अपनी हद में रहें।

रंजीत सिंह साइबर क्राइम में करेंगे शिकायत
आरोपों के बीच ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि पिछले कुछ घंटों से वह परेशान हैं, क्योंकि लगातार वीडियो और वॉयस कॉल्स आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले एक युवती ने खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताते हुए उनसे लाइव ड्यूटी देखने की इच्छा जताई थी। इस पर उन्होंने मजाक में कहा था कि अगर वह इंदौर आना चाहती हैं तो वह फ्लाइट और होटल की व्यवस्था कर देंगे, ताकि वह उन्हें लाइव ड्यूटी करते देख सकें। रंजीत का कहना है कि इस बातचीत को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, जबकि उनका युवती से कोई व्यक्तिगत परिचय नहीं है और न ही कभी मुलाकात हुई है।

मानहानि का दावा करने पर विचार
रंजीत ने कहा की मैंने इंदौर और अपने देश का नाम रोशन करने के लिए सालों तक मेहनत की है। यह इज्जत और पहचान आसानी से नहीं मिली। अब कोई भी व्यक्ति बेबुनियाद बातें करके मेरी छवि खराब करे, यह सही नहीं है। मैं इंदौर की जनता से अपील करता हूं कि वे सच्चाई को समझें और अपने डांसिंग कॉप का साथ दें। उन्होंने कहा की वह इस मामले को लेकर साइबर क्राइम सेल और वरिष्ठ अधिकारी राजेश दंडोतिया से जांच की मांग करेंगे और मानहानि का दावा करने पर भी विचार कर रहे हैं।