गाजियाबाद । गाजियाबाद में मौसम के पहले घने कोहरे का असर दिखा। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के भोजपुर और मसूरी थाना क्षेत्रों में तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टकराव की खबरें आईं। सौभाग्य से किसी भी हादसे में हताहत नहीं हुए। पुलिस ने बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं वाहन ओवरटेक करने के दौरान हुईं। अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई की टीम ने दस से अधिक वाहनों को अलग-अलग स्थानों से हटाया। पुलिस ने चालकों को घने कोहरे में अधिक सतर्क रहने और ओवरटेक से बचने की चेतावनी दी। पिछले दिन भी घने कोहरे के कारण पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 18 वाहन आपस में टकरा गए थे, जिससे लगभग दो किलोमीटर लंबी जाम लाइन बन गई थी।
गाजियाबाद में घने कोहरे के कारण हाइवे पर चार जगह भिड़ीं कई गाड़ियां
