इंदौर। इंदौर में खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली जा रही हैं. जिसमें बड़ी मात्रा में दान के साथ ही भक्तों की मन्नतों की चिट्ठियां और बड़ी संख्या में विदेशी करेंसी भी प्राप्त हो रही है। पिछले 3 दिनों से दानपेटियों की गणना का सिलसिला जारी है। मंदिर की कुल 27 पेटियों की गणना में कुल 7 दिन का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से अब सोमवार से एक बार फिर गिनती शुरू की जाएगी। दानपेटियों में आए दान की गणना के लिए मंदिर समिति, नगर निगम और प्रशासन के राजस्व विभाग के 25 कर्मचारी लगाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच अन्न क्षेत्र के ऊपर स्थिति मंदिर समिति के कार्यालय में दान की गिनती की जा रही है।
भगवान से मांगे 5 करोड़ रुपये
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि दान पेटियां में भक्तों की मन्नत की चिट्ठियों में भक्तों ने अजीब-अजीब मन्नत लिखीं हैं। एक भक्त ने चिट्ठी में लिखा है कि कोरोना में उसका पूरा व्यापार चौपट हो गया है, उसे 5 करोड़ रुपये की तत्काल आवश्यकता है। भक्त ने भगवान से 5 करोड़ रुपये दिलवाने की प्रार्थना की है. वहीं अलग-अलग भक्तों ने पढ़ाई, रोजगार, नौकरी, व्यापार और जल्द शादी होने से संबंधित मन्नतें भी लिखी हैं। हालांकि मंदिर समिति ने चिट्ठी लिखने वाले किसी भी भक्त का नाम उजागर नहीं किया है।
बड़ी संख्या में विदेशी करेंसी भी मिली
खजराना गणेश के दर्शन करने आने वाले भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं. अभी तक हुई गणना में 1.51 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके है, जिसमें हर तरह के भारतीय रुपयों के नोट के साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी भी शामिल है। इसमें मुख्य तौर पर यूएस डॉलर, दिनार, यूरो, नेपाल के नोट, थाईलैंड करेंसी, चीन के नोट युआन आदि शामिल हैं।
27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश उत्सव
27 अगस्त गणेश चतुर्थी से मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर समिति की बैठक ली। इस बार गणेश उत्सव में भगवान गणेश के ऑनलाइन दर्शन और अभिषेक करने की तैयारी की गई है। इसके लिए एक मोबाइल एप तैयार की गई है। भगवान के दर्शन करने आने वाले लाखों भक्तों को आसानी से दर्शन हो जाए ऐसी माकूल व्यवस्था भी की जाएगी। अन्ना क्षेत्र में 10 दिन के लिए भक्तों के लिए विशेष प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।