सोशल मीडिया पर धनश्री का तंज, ‘गोल्ड डिगर’ विवाद के बीच चहल संग तलाक की अटकलें तेज

मुंबई: कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद से उन्हें लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई महीनों तक उन्हें 'गोल्ड डिगर' कहकर भी कई लोगों ने ट्रोल किया लेकिन अब धनश्री ने इसी पर तंज कसा है।

रियलिटी शो में कसा तंज
धनश्री इन दिनों अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। इस शो के प्रोमो में धनश्री से कुछ ऐसा करने के लिए कहा गया, जहां उन्होंने 'गोल्ड डिगर' वाले टैग पर तंज कस दिया। दरअसल एक टास्क में दोनों को सोने और चांदी के ब्रीफकेस में से चुनाव करना था। इस दौरान अर्जुन ने मजाक में कहा कि उन्हें सिर्फ सोना ही सूट करता है। अर्जुन की इस लाइन पर धनश्री ने तुरंत हंसते हुए कहा कि वह खुद ऐसी लाइन कभी नहीं बोल सकतीं क्योंकि ऐसा कहते ही उन्हें फिर से ट्रोलिंग झेलनी पड़ सकती है। उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और लोग इसे सीधे-सीधे उनकी ट्रोलिंग से जोड़ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल से हुआ तलाक
बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की और यह जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रही। हालांकि, शादीशुदा जिंदगी में समय के साथ मतभेद बढ़ते गए और 2022 से दोनों अलग रहने लगे। फरवरी 2025 में कपल ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की और मार्च में उनका रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म हो गया।

तलाक के बाद बढ़ी ट्रोलिंग
तलाक की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री को काफी नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा। कोर्ट की सुनवाई के दौरान जब चहल 'बी योर ओन शुगर डैडी' लिखी टी-शर्ट पहनकर कोर्ट पहुंचे, तो धनश्री को एक बार फिर ट्रोल किया गया। इसके बाद से धनश्री को 'गोल्ड डिगर' कहकर निशाना बनाया गया। हाल ही में इस पर धनश्री ने एक पॉडकास्ट में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर चहल को उनसे कुछ कहना था तो वह प्राइवेट तौर पर कहते, पब्लिक डिस्प्ले करके मजाक बनाने की जरूरत नहीं थी।

दोनों के बीच बातजीत जारी
दिलचस्प बात यह है कि तलाक के बावजूद धनश्री और चहल के बीच बातचीत पूरी तरह बंद नहीं हुई। फराह खान के साथ व्लॉग में धनश्री ने खुलासा किया कि वह अब भी मैसेजेस के जरिए संपर्क में हैं। उन्होंने चहल को स्वीट कहते हुए कहा कि वह कभी उन्हें मां कहकर पुकारते थे। इससे यह साफ होता है कि निजी मतभेदों के बावजूद उनके रिश्ते में कड़वाहट उतनी गहरी नहीं रही, जितनी कि अफवाहें रहीं।