भारतीय टीम में नहीं मिला मौका, अब पाकिस्तानी कप्तान संग करेगा धमाल

नई दिल्ली: जिसे टीम इंडिया में नहीं मिल पाया मौका, वो भारतीय क्रिकेटर अब बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा. उनके साथ मिलकर बल्ले से धमाका कर सकता है. एशिया कप के दौरान वो UAE की पिचों पर ही जीत का अफसाना लिखता दिख सकता है. हम बात कर रहे हैं 27 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अंशुमन रथ की. अब आप कहेंगे कि ये तो हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी हैं. एशिया कप 2025 में खेल भी रहे हैं. ऐसे में इस दौरान बाबर के साथ अंशुमन रथ किस टीम का हिस्सा बनेंगे. तो वो टीम भी हॉन्ग कॉन्ग की ही है.

बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा भारतीय खिलाड़ी
दरअसल, हम जिस बाबर की बात कर रहे हैं, वो बाबर आजम नहीं बल्कि बाबर हयात हैं. जैसे अंशुमन रथ भारत से हैं मगर क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग से खेलते हैं, ठीक वैसे ही हॉन्ग कॉन्ग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में एक बाबर हयात पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. इनके अलावा हॉन्ग कॉन्ग के 34 साल के कप्तान यासिम मुर्तजा भी पाकिस्तानी मूल के ही हैं. अंशुमन रथ इन दोनों के साथ एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के लिए जी-जान लगाते दिखेंगे.

ओडिशा के अंशुमन रथ बन गए हॉन्ग कॉन्ग के क्रिकेटर
अंशुमन रथ ने हॉन्ग कॉन्ग के लिए T20I डेब्यू साल 2015 में किया था. तब से अब तक वो 68 T20I खेल चुके हैं. भारत में ओडिशा के सत्यानगर से ताल्लुक रखने वाले अंशुमन रथ के पिता ने 1990 में हॉन्ग कॉन्ग जाकर वहीं अपना बिजनेस सेटअप कर लिया था. हॉन्ग कॉन्ग में ही साल 1997 में अंशुमन रथ का जन्म हुआ था. 4 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर देने वाले अंशुमन रथ ने रणजी सीजन 2021-22 के दौरान भारत आकर घरेलू क्रिकेट भी खेला. उन्होंने आखिरी मैच भारत के घरेलू क्रिकेट में जनवरी 2023 में ओडिशा की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था. मगर वो टीम इंडिया का दरवाजा नहीं खटखटा सके. अभी वो हॉन्ग कॉन्ग की टीम के रेग्यूलर मेंबर है और एशिया कप 2025 में दम दिखाने को तैयार हैं.

रथ को मिलेगा बाबर का साथ
अंशुमन रथ को एशिया कप 2025 में बाबर हयात का अच्छा साथ मिलता दिखेगा. 33 साल के बाबर हयात अंशुमन रथ से एक साल सीनियर हैं. बाबर का काम बतौर ओपनर अंशुमन रथ की रखी बुनियाद को और मजबूत बनाने का होगा. बाबर हयात का जन्म पाकिस्तान के एटॉक में हुआ था.

हॉन्ग कॉन्ग का पाकिस्तानी कप्तान
एशिया कप 2025 में हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी कर रहे यासिम मुर्तजा की बात करें तो वो पिछले 3 साल से T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. हालांकि, टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें पहली बार मिली है. मुर्तजा बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और 6.33 की इकॉनमी से 70 T20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं. यासिम मुर्तजा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में हुआ था.