व्यापार : विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 450 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
सोने-चांदी में अलग-अलग रुख, पीली धातु महंगी तो सफेद धातु सस्ती
