त्योहारों में रेलवे यात्रियों की मुश्किलें, दिवाली-छठ के दौरान सभी ट्रेनें फुल, वापसी टिकट नहीं, वेटिंग भी नहीं खुली

इंदौर: त्योहारों के सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों पर लाखों लोग अपने-अपने घर लौटते हैं, लेकिन इस बार इंदौर से पूर्वी भारत की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। हालात यह है कि कई ट्रेनों में वेटिंग तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 20 अक्टूबर को दिवाली है, जबकि 25 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत होगी और 28 अक्टूबर को सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इसका समापन होगा। ऐसे में ज्यादातर लोग 20 से 25 अक्टूबर के बीच घर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन टिकट की भारी किल्लत के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

25 अक्टूबर तक कंफर्म टिकट की कोई संभावना नहीं
इंदौर से पटना और पूर्वी राज्यों के लिए चलने वाली सभी ट्रेनों में टिकट पहले ही बुक हो चुकी हैं। 19313 इंदौर–पटना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर तक सीटें पूरी तरह फुल हैं और वेटिंग लिस्ट भी लंबी है। वहीं, 19321 इंदौर–पटना एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर तक कन्फर्म टिकट की कोई संभावना नहीं है, यात्री मजबूरी में वेटिंग टिकट ही ले रहे हैं।

16 और 23 अक्टूबर से ही वेटिंग
महू से पटना के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 09343 डॉ. अंबेडकर नगर –पटना स्पेशल में 9 अक्टूबर को केवल 70 सीटें खाली हैं, लेकिन 16 और 23 अक्टूबर को यहां भी वेटिंग शुरू हो चुकी है।

वापसी में भी यात्रियों को होगी परेशानी
वापसी में भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। खबर लिखे जाने तक 19314 इंदौर एक्सप्रेस में पटना से इंदौर आने के लिए 31 अक्टूबर को स्लीपर क्लास में 67, थर्ड एसी में 94, थर्ड ई में 39, सेकंड एसी में 45 और फर्स्ट एसी में 9 वेटिंग लिस्ट है। इसी तरह, 19344 पटना– डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल में 31 अक्टूबर को स्लीपर में 3, थर्ड एसी में 33, थर्ड ई में 23 और सेकंड एसी में 16 वेटिंग लिस्ट है। हालांकि, इस ट्रेन में 7 नवंबर की यात्रा के लिए एसी और स्लीपर क्लास में सीटें उपलब्ध हैं।