दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार किसी गाने या लाइव शो को लेकर नहीं, बल्कि अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर। बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि दिलजीत ने 'नो एंट्री 2' को छोड़ दिया है। कहा जा रहा था कि उनका फिल्म के मेकर्स के साथ क्रिएटिव मतभेद हो गए हैं। लेकिन अब खुद दिलजीत ने सामने आकर इन अफवाहों को न सिर्फ खारिज किया बल्कि अपने खास अंदाज में सबको हंसने पर मजबूर भी कर दिया।
मेकर्स के साथ शेयर किया वीडियो
दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो निर्देशक अनीस बज्मी और निर्माता बोनी कपूर के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में दिलजीत बड़े चुलबुले अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं, 'बज्मी साहब कहानी सुना रहे हैं… मेरे फेवरेट डायरेक्टर हैं और यहां बोनी कपूर साहब कह रहे हैं – इश्क दी गली विच नो एंट्री!'
इस वीडियो के सामने आते ही दिलजीत के फैंस को बड़ी राहत मिली है और अब ये साफ हो गया है कि वो 'नो एंट्री 2' का हिस्सा बने रहेंगे। बता दें कि यह फिल्म 2005 में आई सुपरहिट कॉमेडी ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान के साथ बिपाशा बसु, लारा दत्ता और ईशा देओल नजर आई थीं। इस बार फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
‘बॉर्डर 2’ के सेट से भी दिलजीत ने दी झलक
इतना ही नहीं, दिलजीत ने अपने व्लॉग में ‘बॉर्डर 2’ के सेट की कुछ झलकियां भी शेयर कीं। यहां वो वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ मस्ती करते दिखाई दिए। इस दौरान अभिनेत्री मोना सिंह दिलजीत की तारीफ करती नजर आईं और यह भी कहा कि वो दिलजीत के साथ काम करके बेहद एक्साइटेड हैं।
आपको बता दें ‘बॉर्डर 2’ को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुराग सिंह और फिल्म में सनी देओल की वापसी एक बार फिर देशभक्ति की भावना को जीवंत करने वाली है। यह फिल्म 1997 की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे पी दत्ता और निधि दत्ता शामिल हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दो फ्रंट पर दमदार दिलजीत
इस वक्त दिलजीत दोसांझ के दोनों हाथों में लड्डू है। वो फिलहाल बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं। एक ओर जहां वो कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर देशभक्ति से भरी ‘बॉर्डर 2’ में वो दर्शकों को रुलाने के लिए आ रहे हैं।