व्यापार: एशिया के दो सबसे अमीर कारोबारियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच एक बार फिर से रेस शुरू हो गई है. ये रेस दोबारा से गौतम अडानी की वजह से शुरू हुई है. जिनकी दौलत में बीते दो दिनों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है और वह मुकेश अंबानी के एक बार फिर से काफी करीब आ गए हैं. खास बात तो ये है कि अगर उनकी दौलत बढ़ने की रफ्तार ऐसी ही रही तो मुकेश अंबानी अगले 24 घ्ंटे में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की गद्दी से हट सकते हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को गौतम अडानी की दौलत में 73 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं वो दौलत बढ़ने के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी भी साबित हुए. उनसे ज्यादा दौलत एलन मस्क और लैरी एलिसन की बढ़ी थी. एलन मस्क एक बार फिर से 450 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत को पार कर गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी अपने हमवतन मुकेश अंबानी से कितना पीछे रह गए हैं?
गौतम अडानी की दौलत में इजाफा
सोमवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की दौलत में 8.28 बिलियन डॉलर यानी 73 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद गौतम अडानी की कुल दौलत 95.7 अरब डॉलर हो गई है. खास बात तो ये है कि जल्द वो 100 अरब डॉलर के क्लब में भी एंटर हो सकते हैं. इस बढ़ोतरी के बाद मौजूदा साल में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 17 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय में वो दुनिया के 19वें और एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं. जानकारों की मानें तो जल्द ही उनकी दौलत में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
क्यों हुई बढ़ोतरी?
सेबी की ओर हिंडनबर्ग के मामले में गौतम अडानी और अडानी ग्रुप को क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार को औसत तेजी के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार दो दिनों में कंपनी की वैल्यूएशन में 1.70 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद ग्रुप की वैल्यूएशन काफी दिनों के बाद 15 लाख करोड़ रुपए के पार चली गई. यही कारण है कि गौतम अडानी की दौलत में भी इजाफा देखने को मिला है. मंगलवार को भी अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप और गौतम अडानी को फायदा हो सकता है.
मुकेश अंबानी की गद्दी खतरे में?
मौजूदा समय में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की गद्दी पर मुकेश अंबानी बैठे हैं. लेकिन गौतम अडानी की रफ्तार को देखते हुए अंबानी की गद्दी खतरे में पड़ गई है. उसका कारण भी है. दोनों की दौलत में करीब 3 बिलियन डॉलर का फासला रह गया है. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 98.6 अरब डॉलर हो गई है. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.42 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से उन्हें और नुकसान होने की उम्मीद है. ऐसे में मुकेश अंबानी अगले 24 घंटों में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की गद्दी से हट सकते हैं.
एलन मस्क और लैरी एलिसन का भी जलवा
वहीं दूसरी ओर दुनिया के दो सबसे अमीर कारोबारियों का भी जलवा देखने को मिल रहा है. जहां दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ में 11.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 452 अरब डॉलर हो गई है. वहीं दूसरी ओर लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 20.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 388 अरब डॉलर हो गई है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में लैरी एलिसन की नेटवर्थ 195 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ताज्जुब की बात तो ये है कि दुनिया के सैंकड़ों अरबपतियों की कुल दौलत भी इतनी नहीं है. दुनिया के 8वें सबसे अमीर कारोबारी की नेटवर्थ 177 अरब डॉलर है.
