तेलीबांधा फार्महाउस पर छापा, 20 से ज्यादा युवक-युवतियां पकड़े गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पार्टी के नाम पर नशा और अश्लीलता फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो आयोजकों ने टीम से हाथापाई कर दी। अब आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र के आदित्य फार्महाउस में देर रात युवक-युवतियों की पार्टी चल रही थी। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा तो शराब, हुक्का और अन्य नशे का सेवन करते 20-25 युवक-युवतियां मिले। इस दौरान फार्महाउस संचालक हरजीत सिंह चावला और उसके स्टाफ ने पुलिस जवानों से बदसलूकी की और हाथापाई भी की।
अवैध शराब जब्त
आबकारी विभाग ने छापे में 14 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की—जिसमें डबल ब्लैक लेबल, ब्लैक लेबल, वोदका और बीयर शामिल है। फार्महाउस मैनेजर प्रलय सोना के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। हालांकि संचालक हरजीत सिंह पर आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
FIR दर्ज
क्राइम ब्रांच की शिकायत पर संचालक और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि न्यूड पार्टी केस के आरोपी आदर्श को भी गिरफ्तार किया गया है।