एफसीआरए उल्लंघन पर ED की केरल ट्रस्ट में छापेमारी, सेबी प्रमुख बोले‑ “जीरो टॉलरेंस धोखाधड़ी पर”

व्यापार : ईडी ने केरल के कासरगोड स्थित एक चैरिटेबल ट्रस्ट पर विदेशी मुद्रा अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का मामला दर्ज किया है। ट्रस्ट पर एफसीआरए के कथित उल्लंघन के तहत विदेश से 220 करोड़ रुपये प्राप्त करने का आरोप है। यह जांच कुन्हाहमद मुसलियार मेमोरियल ट्रस्ट और उसके अध्यक्ष, एनआरआई इब्राहिम अहमद अली के खिलाफ की जा रही है। 

ईडी ने कहा कि मामले के सिलसिले में गुरुवार को कासरगोड में दो स्थानों पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत तलाशी ली गई। ईडी के अनुसार ट्रस्ट को 2021 से इब्राहिम अहमद अली से 220 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए। अली को ये धनराशि यूनिवर्सल लुब्रिकेंट्स एलएलसी नामक यूएई कंपनी से प्राप्त हुई थी।

सेबी ने वित्तीय धोखाधड़ी पर सख्त रुख अपनाया

बाजार नियामक सेबी ने वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। सेबी के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे अनैतिक व्यवहार और प्रथाओं पर लगाम लगाने के लिए नियामक हस्तक्षेप से लेकर प्रवर्तन कार्रवाइयों तक, कई तरह के उपाय किए हैं। आगे भी हमारा ध्यान लगातार ऐसी धोखाधड़ी के प्रति निवेशकों की जागरूकता बढ़ाने पर रहेगा। 

जेएसडब्लू सीमेंट ने आईपीओ का आकार घटाकर 3,600 करोड़ रुपये किया

जेएसडब्लू सीमेंट 7 अगस्त को अपना 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने जा रही है। सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्लू सीमेंट  ने इस निर्गम का कुल आकार पहले 4,000 करोड़ रुपये रखा गया था।

आईपीओ सार्वजिनक अभिदान के लिए 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। प्रारंभिक शेयर बिक्री में 1,600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

Tagged: