लखनऊ : निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के लखनऊ, मेरठ और नोएडा के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ छापेमारी की है। टीम ने लखनऊ में गोमती नगर के विशाल खंड स्थित ठिकानों पर रेड मारी है।
निकांत आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश का करीबी था। निवेशकों से रिश्वत लेता था। इसी मामले आईएएस का निलंबित किया गया था। निकांत जैन को पहले ही एसटीफ गिरफ्तार कर चुकी है।