अलीगढ़ ।डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बेहतर रणनीति होना आवश्यक हैप् इस क्रम में शनिवार को जिले के सभी निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों की एक दिवसीय कार्यशाला जिले के एक होटल में आयोजित की गई। गोदरेज के वित्तीय एवं पाथ-सी.एच.आर.आई. के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसी बीमारियों के रोगियों की रिपोर्टिंग व डाटा प्रबंधन पर विशेष रूप से जोर दिया गया ताकि भविष्य में और बेहतर रणनीति बनाई जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गयाप् उन्होंने कहा कि किसी भी रोग की रोकथाम करने के लिए उस रोग का इतिहास जानना बहुत आवश्यक है, इसमें रोगियों की रिपोर्टिंग और डाटा प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है। स्टेट एम् एंड ई अधिकारी राहुल कुमार ने सभी को डाटा प्रबंधन और उसकी आवश्यकता पर जोर देते हुए रिपोर्टिंग की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने सभी रिपोर्टिंग फॉर्मेट पर चर्चा की और जिले व् राज्य स्तर पर रिपोर्टिंग स्टेटस दिखाते हुए उक्त रोगों की वर्तमान स्थिति से सभी को अवगत कराया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री तथा जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया रोगियों की जानकारी रिपोर्ट करने के लिए कहा कि कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर जिला मलेरिया अधिकारी जितेन्द्र कुमार वार्ष्णेय एवं सी.एच.आर.आई. के जिला समन्वयक सीताराम चौधरी ने सभी प्रतिभागी संस्थाओं के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी साथ मिलकर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कार्य करने के लिए कहा कि कार्यक्रम में जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिभाग किया।
डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया के डाटा प्रबंधन पर दिया जोर
