शादी के एक साल बाद भी कपल गोल्स! अदिति ने पति सिद्धार्थ पर लुटाया प्यार

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी और साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ की शादी को आज एक साल पूरा हो गया है। 17 सितंबर को इस खास मौके पर दोनों ने अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद फैंस अब इस खूबसूरत कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। 

'अड्डू-सिड्डू' के नाम से मशहूर कपल
सोशल मीडिया पर 'अड्डू-सिड्डू' की सालगिरह के मौके पर कई सेलेब्स ने भी बधाई दी। अदिति ने अपनी सालगिरह पोस्ट में सिद्धार्थ को अपना हमसफर ही नहीं, बल्कि हर जन्म का साथी बताया। दोनों की तस्वीरें उनके बीच की कैमिस्ट्री और गहरे रिश्ते को बयां करती हैं।
 
सितारों ने किया विश
अदिति और सिद्धार्थ के इस जश्न पर फिल्मी जगत के बड़े नाम भी शामिल हुए। कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने लिखा कि यह यकीन करना मुश्किल है कि एक साल इतनी जल्दी बीत गया। वहीं शिबानी अख्तर ने उन्हें क्यूटेस्ट कपल कहकर बधाई दी।

कब और कैसे बंधे थे शादी के बंधन में?
अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च 2024 में सगाई की थी। दोनों ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की थी। इसके कुछ ही महीनों बाद सितंबर 2024 में उन्होंने दो अलग-अलग रीति-रिवाजों के साथ शादी की। पहली शादी तेलंगाना के वानपर्थी स्थित 400 साल पुराने मंदिर में हुई, जिसमें दक्षिण भारतीय परंपराओं का पालन किया गया। इसके बाद राजस्थान के आलीला फोर्ट बिशनगढ़ में एक शाही और भव्य समारोह हुआ, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए।

सिद्धार्थ पर अदिति का प्यार
गौरतलब है कि अदिति ने कई इंटरव्यूज में सिद्धार्थ के लिए अपने जज्बात जाहिर किए हैं। उन्होंने उन्हें एक खास इंसान और शानदार कलाकार बताया है। अदिति के मुताबिक, सिद्धार्थ न सिर्फ सिनेमा के दीवाने हैं, बल्कि जिंदगी को दिल से जीने वाले इंसान भी हैं।