राजगढ़ एसपी के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी, ठग बेच रहे पुराना सामान

राजगढ़: साइबर ठगी करने वाले अब नामी गिरामी लोगों का सहारा लेकर आम लोगों को चूना लगा रहे हैं. राजगढ़ जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगने वाले एक गिरोह ने राजगढ़ एसपी अमित तोलानी के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाई है. इस फर्जी आईडी पर एसपी अमित तोलानी का फोटो लगाकर स्थानीय लोगों को मैसेंजर से मैसेज किए जा रहे हैं. यहां के एक स्थानीय निवासी ठगी का शिकार होने से बच गए. इधर मामले की जानकारी के बाद साइबर टीम जांच में जुट गई है.

पुराना सामान खरीदने को लेकर मैसेज

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर राजगढ़ एसपी अमित तोलानी के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई है. इस आईडी से फ्रेंड लिस्ट में शामिल राजगढ़ के स्थानीय लोगों को मैसेंजर के माध्यम से मैसेज भेजे जा गए. इस मैसेज में इलेक्ट्रॉनिक का पुराना सामान खरीदने के लिए कहा जा रहा था. इसी झांसे में यहां के एक स्थानीय निवासी आ गए और उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद उन्हें ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया.

कैसे फंसे राजगढ़ के ब्रजमोहन सरावत?

राजगढ़ के स्थानीय निवासी हिन्दू चेतना मंच के अध्यक्ष ब्रजमोहन सरावत भी फ्रेंड रिक्वेस्ट के झांसे में आ गए. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि "उन्होंने फेसबुक पर राजगढ़ एसपी अमित तोलानी का नाम और फोटो लगी हुई एक प्रोफाइल देखी. जिस पर उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड की जो अगले दिन ही एक्सेप्ट भी हो गई. फिर उसी प्रोफाइल पर जन्मदिन का स्टेटस डला हुआ देखा तो उन्हें शुभकामनाएं दीं. मैसेंजर से मुझसे नाम ,काम और मोबाइल नंबर पूछा गया, जो मैंने बता दिया."

पुराना सामान बेचने को लेकर आया मैसेज

ब्रजमोहन सरावत ने बताया कि "इसके बाद मुझसे मैसेंजर के माध्यम से ही कहा गया कि, मेरा सीआरपीएफ में एक दोस्त है जिसका ट्रांसफर हो गया है, वह अपना पुराना सामान बेच रहा है जो आपको सस्ते में दे देगा. मैं आपका नंबर उसको दे रहा हूं. इसी तरह का मैसेज मेरे पास व्हाट्सएप पर भी आया और एक अंजान नंबर से काल भी आया. जिस पर ट्रू कॉलर से किसी और का नाम शो हो रहा था. जिसे में रिसीव नहीं कर पाया. इस नाम को देखकर मुझे शंका हुई और मैंने पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद ये पता चला कि ये फेसबुक आईडी फर्जी है."

'फर्जी आईडी वाले को किया जा रहा है ट्रेस'

इस मामले में राजगढ़ एसपी अमित तोलानी ने जानकारी देते कहा कि "फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी मिली है. संबंधित व्यक्ति को ट्रेस किया जा रहा है." इस मामले में साइबर सेल की टीम के मेंबर शशांक का कहना है कि "हमारी टीम फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले व्यक्ति की जांच पड़ताल में जुटी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

 

 

राजगढ़ पुलिस ने लोगों को किया सतर्क

राजगढ़ पुलिस ने प्रेसनोट जारी करते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि "कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है. ऐसे में उनके झांसे में ना आएं. ऐसे में समझदारी का परिचय दें और किसी भी प्रकार की पैसों की डिमांड पूरी न करें. जिले की साइबर सेल फेक आईडी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है."