फरहाना भट्ट पर भारी पड़ा यूपी का शेर, ‘बिग बॉस 19’ में मचा जबरदस्त बवाल

मुंबई: 'बिग बॉस 19' अब दिन-ब-दिन रोमांचक और दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में घर में नॉमिनेशन को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला था। इसके बाद खबर आ रही है कि घर में अमाल मलिक एक बार फिर कप्तान भी बन गए हैं। इसी बीच शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त तरीके से बहसबाजी हो रही है। दोनों एक दूसरे से राशन टास्क के बाद भिड़ गए जिसकी वजह से क्लेश मच गया। 

फरहाना से भिड़े मृदुल 
प्रोमो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट्स जैसे ही राशन टास्क करके एक्टिविटी रूम से बाहर आए, वैसे ही मृदुल फरहाना से कुछ-कुछ कहने लगे। अब फरहाना भी चुप कहां बैठने वाली थीं। उन्होंने भी सामने से मृदुल को तेज और तीखे जवाब देना शुरू कर दिया। मृदुल ने फरहाना से कहा कि काश तुम थोड़ा सा और पढ़ लेती तो ऐसी हरकते नहीं करती। मृदुल की इस बात पर अशनूर-अभिषेक समेत ज्यादातर घर हंसने लगा। 

प्रोमो में क्या आया नजर? 
फरहाना मृदुल से कहती हैं कि तू बेवकूफ है। बेवकूफ। इस पर मृदुल अपना आपा खो बैठते हैं और सामने से फरहाना को जवाब देना शुरू कर देते हैं। मृदुल कहते हैं कि 'मैं भी बेवकूफ, ये भी बेवकूफ, वो भी बेवकूफ और मालती भी बेवकूफ है ही। तो तू पढ़ी-लिखी हमारे बीच कर क्या रही है।?' इसके बाद फरहाना कहती है कि तू ये सब किसको अपने मास्टर्स को सुना रहा है। इसके बाद मृदुल फरहाना से कहते हैं कि चल मैं अपने मास्टर्स को कह रहा हूं लेकिन तू तो कढ़ाई है। फिर मृदुल कहते हैं कि थोड़ी पढ़ाई कर लेती तो कढ़ाई नहीं होती आज।

नए कप्तान बने अमाल
‘बिग बॉस’ के लाइव अपडेट्स देने वाले पेज के मुताबिक इस हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क में अमाल मलिक ने बाजी मार ली और वो घर के नए कैप्टन बन गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि अमाल पहले भी एक बार घर की कमान संभाल चुके हैं और इस बार भी उन्होंने अपने शांत लेकिन रणनीतिक खेल से सबको पीछे छोड़ दिया। अब देखना होगा कि उनकी कप्तानी में घर का माहौल कितना बदलता है और क्या वो पिछले बार से बेहतर साबित होते हैं।