किसानों की बर्बाद फसल ने झकझोरा CM शिवराज को, नकली दवा बनाने वालों पर शिकंजा

विदिशा: नकली कीटनाशक और खाद की वजह से किसानों की फसल जल गई है। किसानों की शिकायत पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले स्थित छीरखेड़ा गांव के खेत में अचानक औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। किसानों की जली फसल देखकर शिवराज सिंह चौहान तमतमा गए। इस मौके पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खेत में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बात भी की है।

दवा डालने से जल गई फसल

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरपतवार दवाई डालने के कारण पूरी फसल जल गई है। उन्होंने कहा कि नकली दवाई से किसानों की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। HPM कंपनी की दवाई डालने के कारण नुकसान हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों का दल कल इन खेतों का निरीक्षण करेगा। साथ ही कहा कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों को मिलेगा पूरा न्याय

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीड़ित किसानों को पूरा न्याय दिया जाएगा। ऐसी कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में एक अभियान शुरू होगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने आईसीएआर की टीम गठित कर दी है। जांच दल में चार लोग होंगे। 18 अगस्त को यह टीम निरीक्षण के लिए पहुंची है।

वहीं, टीम में ICAR-DWR के निदेशक डॉ. जे. एस. मिश्रा, डॉ. एस.आर.के. सिंह शामिल रहेंगे। इसे लेकर शिवराज सिंह ने कृषि विभाग और आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारियों की दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक ली है। साथ ही कहा है कि नकली खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग कड़ी कार्रवाई करें।

सैंपल फेल होने पर करें कार्रवाई

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की फसलें खराब होने को अत्यंत गंभीरता से लें अधिकारी, सैंपल फेल होने पर कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि एक नहीं, सैकड़ों किसान हो रहे हैं परेशान, किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझें। मैंने खुद किसान के खेत में जाकर देखा, खराब दवाई के कारण फसल पूरी नष्ट हो गई, नकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए अभिशाप है।

खेतों में जाकर जांच करें

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेतों में जाकर जांच करें और व्यापक पैमाने पर आकस्मिक छापेमारी करके कृषि अधिकारी कार्रवाई करें। साथ ही पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार से दी जा रही सहायता का टीम सत्यापन करे। उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ करने वाले लोगों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी। साथ ही गड़बड़ी मिलने पर सील करें फैक्ट्रियां और दुकानें।

उन्होंने कहा कि अगर कहीं गलत हो तो किसानों के हित में कड़ी कार्रवाई करना हमारा धर्म है। किसानों की शिकायतों को सुनने के साथ ही उनका पूरा समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश, प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करेंगे।