फतेहपुर: रात में नलकूप पर सो रहे किसान को मार डाला, मोपेड भी लेकर भाग निकले अपराधी

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सोमवार की देर रात नलकूप में सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से नृसंश हत्या कर दी गई। हमलावर बुजुर्ग की मोपेड भी साथ ले गए। घटना से जहां पूरे इलाके हड़कंप मच गया वहीं परिजनों में कोहराम मचा रहा। वारदात से नाराज ग्रामीणों ने परिजनों के साथ सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे एसपी अनूप कुमार सिंह ने किसी तरह आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर परिजनों को शांत कराते हुए जाम को खुलवाया।

20 वर्षों से नलकूप में रहते थे बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बढ़ईन मोहल्ला निवासी सत्तार कुरैशी (80) खेती किसानी करते थे। इनके पांच बेटे मुन्ना, मुनव्वर, नसीम, वसीम व हनीफ हैं। बताया जा रहा है कि करीब 45 बीघे के कास्तकार सत्तार उक्त सभी बेटों को आठ-आठ बीघे खेत बांट कर दे दिया था। साथ ही पांच बीघे में खुद ही खेती करवाते थे।

ऐसे हुई घटना की जानकारी
जब मंगलवार की सुबह काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजन नलकूप गए। वहां देखा कि बुजुर्ग चारपाई पर मौजूद नहीं हैं। इस पर आसपास तलाश शुरू की तो धान के खेत में एक ट्रांसफार्मर के नीचे बुजुर्ग का रक्त रंजित शव पड़ा दिखाई दिया। यह देख परिजनों की चीख निकल पड़ी। सिर पर धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान थे। साथ ही बुजुर्ग का हाथ भी फ्रैक्चर था।

लोगों ने किया सड़क जाम
धीरे-धीरे इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों के साथ गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए असोथर-जरौली मार्ग को जाम कर दिया। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद किसी तरह जाम को खुलवाया गया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक सड़क मार्ग बाधित रहा।

एसपी ने किया 4 टीमों का गठन
एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे हनीफ की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले खुलासे के लिए एसओजी, इंटेलिजेंस विंग और सर्विलांस समेत चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है।