अगर आप Low Budget Chhattisgarh Trip का प्लान बना रहे हैं और कम खर्च में प्रकृति, धार्मिक स्थल और एडवेंचर का आनंद लेना चाहते हैं, तो छत्तीसगढ़ आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यहां ऐसी कई जगहें हैं, जहां कम बजट में घूमना आसान है और अनुभव यादगार बन जाता है। चिल्फी घाटी से लेकर मैनपाट तक, ये लोकेशन्स सुकून और रोमांच दोनों का एहसास कराती हैं।
Low Budget Chhattisgarh Trip की शुरुआत आप चिल्फी घाटी से कर सकते हैं। यह जगह खासतौर पर लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वालों के लिए जानी जाती है। घुमावदार सड़कें, ऊंची पहाड़ियां, ठंडा मौसम, घने जंगल और हरी-भरी वादियां यहां का माहौल बेहद शांत और सुकूनभरा बना देती हैं।
धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन के शौकीनों के लिए सिरपुर एक आदर्श स्थल है। यहां ईंटों से बना प्राचीन लक्ष्मण मंदिर, आनंद प्रभु कुटी विहार और गंधेश्वर महादेव मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं। यह स्थान इतिहास और आस्था का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है।
गंगरेल बांध भी Low Budget Chhattisgarh Trip में जरूर शामिल किया जा सकता है। बांध के किनारे स्थित बरमूडा आइलैंड और वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर्यटकों को खूब लुभाती हैं। दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह जगह बेहद लोकप्रिय है।
कम बजट में प्राकृतिक सौंदर्य देखना हो तो बस्तर एक शानदार विकल्प है। यहां तीरथगढ़ और चित्रकूट झरना, कांकेर वैली नेशनल पार्क जैसे दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। साथ ही होम-स्टे की सुविधा बजट को कंट्रोल में रखती है।
वहीं मैनपाट को ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है। यहां तिब्बती संस्कृति, उल्टा पानी, टाइगर पॉइंट, फिश पॉइंट और सुंदर बौद्ध मठ देखने को मिलते हैं। कुल मिलाकर, ये सभी जगहें Low Budget Chhattisgarh Trip को खास और किफायती बनाती हैं।
