इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास हुआ विस्फोट, पांच लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के जी-11 सेक्टर स्थित न्यायिक परिसर (Judicial Complex) में मंगलवार को एक शक्तिशाली सिलेंडर विस्फोट (Cylinder Explosion) हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद शहर की आपातकालीन सेवाओं को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब अदालत परिसर में भारी यातायात और भारी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कई वकील और नागरिक घायल हुए हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्फोट के तुरंत बाद भड़की आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को तैनात देखा गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोट न्यायालय परिसर के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक कार के अंदर हुआ। सिलेंडर विस्फोट के बाद वाहन में आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में घना धुआं फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी न्यायिक परिसर के पास के हिस्से को खाली कराने के लिए दौड़े, तो अफरा-तफरी मच गई।