मौत की आटा चक्की, सिर धड़ से अलग हुआ, शरीर 12 टुकड़ों में बंटा

रीवा : मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला की आटा चक्की के बेल्ट में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई. महिला की साड़ी का पल्लू अचानक आटा चक्की के बेल्ट मे फंस गया, जिससे कुछ ही सेकंड़ में उसका सिर धड़ से अलग होकर क्षत से टकराया और उसके शरीर के 12 टुकड़े हो गए.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मेन स्विच गिराया, जिसके बाद आटा चक्की बंद हुई. इसके बाद तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मन को विचलित कर देने वाला यह मामला मऊगंज जिले के नइगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंगरवार कुर्मीयान गांव का है. यहां पर रहने वाले नारायण पटेल तेल मिल के साथ आटा चक्की की दुकान संचालित करते हैं. इस कार्य मे उनकी 42 वर्षीय पत्नि रामरती पटेल भी उनका काफी सहयोग करती थी. बुधवार शाम रामरती अपने पति के साथ मिल मे मौजूद थी और दुकान मे कुछ ग्राहक भी मौजूद थे. इसी दौरान रामरती ग्राहक को तेल देने के लिए आटा चक्की के बेल्ट के पास से गुजरी तभी उसका पल्लू आटा चक्की की बेल्ट मे फंस और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

सिर धड़ से अलग होकर छत से टकराया

आस पास मौजूद महिला के पति और ग्राहक कुछ समझ पाते तब तक महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी थी. तेज आवाज के साथ महिला का सिर कटकर घर की छत से जा टकराया और उसके शरीर के 12 टुकड़े हो गए. हादसे के बाद तत्काल मेन स्विच को गिराया गया, जिसके बाद मशीन बंद हुई. हादसे के बाद महिला का पति बदहवास हो गया औऱ चीख पुकार सुनकर लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े.

पोटली में भरकर भेजा गया शव

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव के टुकड़ों को एकत्रित किया गया. बताया गया कि क्षतविक्षत होने के कारण महिला के शव को पोटली में भरकर पोस्टमार्टम के लिए नई गढ़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. मृतिका रामरती पटेल के देवर पुष्पराज पटेल के मुताबिक, '' भाभी किसी काम से चक्की की बेल्ट की तरफ गई थी तभी उनकी साड़ी का पल्लू बेल्ट मे फंस गया और वह हादसे का शिकार हो गई.''

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

घटना को लेकर मऊगंज एडिशनल एसपी विक्रम सिंह बताया, '' नइगढ़ी थाना क्षेत्र मे एक दुखद घटना हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची थी. मृतिका रामराती पटेल और उनके पति खुद की आटा संचालित करते है. मशीन चल रही थी, इसी दौरान वह उसके करीब गई और उनकी साड़ी का पल्लू बेल्ट मे फंस गया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समुदाइयिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. आगे की कार्रवाई जारी है.