भोपाल। मॉडल खुशबू की मौत के मामले में जांच चल रही है. पुलिस आरोप कासिम से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है। मृतक खुशबू के परिजनों के अनुसार कासिम ने दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की और मारपीट का आरोप लगाया। अब इस मामले में लव जिहाद का मामला सामने आया है।
टोल नंबर जारी किया जाएगा
भोपाल की रहने वाली मॉडल खुशबू की मौत मामले संत समाज आगे आया है। लव जिहाद की पीड़िताओं के लिए संत समाज अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है। पीड़िताओं की मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जनवरी महीने में मकर संक्रांति के मौके पर नंबर जारी किया जाएगा। भोपाल में ‘सनातनी घर वापसी शिविर’ लगाए जाएंगे साधु, संत, संन्यासी और हिंदू संगठन का संयुक्त शिविर होगा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे,घर वापसी शिविर फरवरी में आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश लव जिहाद का गढ़ बन गया है
अखिल भारतीय साधु संत संन्यासी समिति के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने कहा कि प्रदेश लव जिहाद का गढ़ बन गया है। देश में सर्वाधिक घटनाएं मध्य प्रदेश से सामने आ रही हैं,कई पीड़िताएं घर वापसी करना चाहती हैं। यदि पीड़िताएं नहीं चाहेगी कोई वैधानिक कार्रवाई तो उनकी मंशा का ध्यान रखा जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
मॉडल खुशबू और कासिम, दोनों उज्जैन से भोपाल बस में आ रहे थे। इस दौरान खुशबू की तबीयत बिगड़ी तो कासिम उसे अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां मॉडल बेहोश हो गई, ये देखकर वह भाग गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए। बताया गया कि 27 साल की मॉडल गर्भवती थी. फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) फट गई थी, जिससे प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के चलते मौत होने की आशंका जताई जा रही है। अब पुलिस आरोपी कासिम से इस बारे में पूछताछ कर रही है।
