नई दिल्ली: लखनऊ में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया-ए ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित कर दी है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने केवल 80 गेंदों में 22 चौके-छक्के लगाकर नाबाद शतक ठोका. पहले दिन मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 141.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की.
जॉश फिलिप ने ठोका तेज शतक
इंडिया-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप ने नाबाद शतक लगाया. पहले दिन वो 3 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, लेकिन दूसरे दिन जब जॉश फिलिप मैदान में उतरे तो उनका इरादा कुछ और था. उन्होंने इंडिया-ए के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. इस दौरान उन्होंने केवल 80 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक ठोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया-ए ने जब अपनी पहली पारी घोषित की. उस समय फिलिप 87 गेंदों में 4 छक्के और 18 चौकों की मदद से नाबाद 123 रन बना चुके थे. इससे पहले दूसरे दिन लियम स्कॉट ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जॉश फिलिप ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे और T20I खेल चुके हैं, लेकिन उनका टेस्ट क्रिकेट में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है.
साल 2021 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश फिलिप ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 21.66 की औसत से 65 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं हैं. इसके अलावा 12 T20I मैचों में जॉश ने 12.50 की औसत से केवल 150 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर कर दिया गया. अब उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम में अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
उधर, ऑस्ट्रेलिया-ए के पहली पारी में 532 रन जवाब में इंडिया-ए ने ठोस शुरुआत की है. समाचार लिखे जाने तक इंडिया-ए के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं.