भोपाल में इंटरसेप्ट हुई विदेशी महिला, DRI टीम ने बरामद किया 40 मिलियन का माल, पूछताछ जारी

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अब नशे के कारोबार का नया ठिकाना बनती जा रही है। पिछले 15 दिनों में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह डीआरआई की तीसरी बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों का नशा पकड़ा है। ताजा मामला गुरुवार को सामने आया। भोपाल के रेलवे स्टेशन पर युगांडा की एक महिला के पास से नशीली किस्टल मेथ और कोकीन बरामद हुआ। इसकी बाजार कीमत 4 करोड़ बताई जा रही है।

दरअसल, युगांडा की निवासी महिला अमृतसर-सीएसटीएम (11051) ट्रेन से दिल्ली से मुंबई जा रही थी। जैसे ही ट्रेन सुबह 9:30 बजे भोपाल पहुंची। डीआरआई और रेलवे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे ऐसी कोच से उतारा। महिला की तलाशी में 147 ग्राम कोकीन और 370 क्रिस्टल मेथ मिला। डीआरआई को आशंका है कि वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। महिला की पहचान नाबायुंगा जरिया, निवासी युगांडा के रूप में हुई।

मुबंई करना था सप्लाई
डीआरआई टीम को महिला के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी कि विदेशी महिला के पास नशे का जखीरा है। इसके बाद नशे का इतना बड़ा जखीरा जब्त कर महिला को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह नशे की खेप पहुंचाने का काम करती है। वह इन पदार्थों को लेकर मुंबई जा रही थी।

नशे का गढ़ बनता जा रहा भोपाल
पिछले कुछ दिनों में डीआरआई ने जिस तरह से करोड़ों का नशा पकड़ा है, उससे साफ है कि भोपाल अब नशा तस्करी का हब बनता जा रहा है। शुक्रवार से पहले 16 अगस्त को इस्लामनगर स्थित एक फैक्ट्री में भंडाफोड़ कर 92 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त की गई थी। इसके चार दिन बाद राजधानी एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 24 करोड़ का हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ। अब, रेलवे स्टेशन से करोड़ों का कोकीन और क्रिस्टल मेथ पकड़ा गया।