सिंधिया के आदेश पर एक्शन मोड में वन विभाग, सैकड़ों बीघा जमीन से हटाया कब्जा

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बार फिर से बुलडोजर कार्रवाई हुई है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र की रांची बीट में 110 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इसके पहले भी जिले के सतनवाड़ा में 275 बीघा और कोलारस क्षेत्र में 65 बीघा वन भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त किया जा चुका है।

दरअसल, कुछ समय पहले शिवपुरी में गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिशा की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने वन भूमी पर हो रहे अवैध कब्जों पर गहरी चिंता जताई थी। सिंधिया ने इन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके बाद शिवपुरी जिले के वन परिक्षेत्र बदरवास की रांछी बीट में लगभग 110 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
  
वर्षों से अवैध रूप से हो रही थी खेती

इस अभियान का नेतृत्व वनमंडलाधिकारी सुधांशु यादव ने किया। ग्राम कांठी-रांछी मार्ग से सटी इस भूमि पर मुरारी धाकड़, पर्वत सिंह धाकड़ और हरिचरण धाकड़ वर्षों से अवैध रूप से खेती कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 80(अ) के तहत प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है और विधिसम्मत बेदखली की कार्रवाई की गई थी।

संयुक्त बल और पांच जेसीबी मशीनों से की गई कार्रवाई

इस कार्रवाई के दौरान वन, राजस्व और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। अवैध कब्जे को हटाए जाने के बाद वहां से लोहे की एंगल, तार और अन्य सामग्री को ज़ब्त किया गया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनों जब पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण रोधी ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए, जिनमें वन प्रजातियों के बीज बोए गए, ताकि भूमि का प्राकृतिक स्वरूप पुन: स्थापित किया जा सके।