बाबर-रिजवान के प्रदर्शन पर बरसे पूर्व खिलाड़ी, संन्यास लेने की दी नसीहत

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल के बाद वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन आखिरी दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला खामोश रहा था, जिसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा था. अब इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर काफी नाराज हैं और इनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने इनको क्रिकेट छोड़कर विज्ञापन करने की सलाह तक दे दी है.

बासित अली ने क्या कहा?

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में पूरी पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर में केवल 92 रन पर सिमट गई. इस मैच में मेहमान टीम को 202 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में कप्तान मोहम्मद रिजवान तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि बाबर आजम केवल नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, “बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को क्रिकेट खेलने के बजाय विज्ञापन करने चाहिए. वे अपने करियर की शुरुआत में दिए गए प्रदर्शन को ही अभी तक भुना रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी कोच की बात नहीं सुनते हैं, बस सुनने का नाटक करते हैं”. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन वेस्टइंडीज में काफी खराब रहा.

वेस्टइंडीज में बाबर और रिजवान का प्रदर्शन

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान टीम ने 2-1 से जीत लिया. इस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन काफी खराब रहा. बाबर आजम ने इस सीरीज के 3 मैचों में 18.66 की औसत और केवल 62.22 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए. इस दौरान वो कोई अर्धशतक नहीं लगा पाए. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 3 मैचों में 23 की औसत से और 63.88 की स्ट्राइक रेट से केवल 69 रन ही बना पाए. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक ठोका. वनडे क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है.