नई दिल्ली । भारत के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भारत में इस साल चार कंपनियां सेमीकंडक्टर चिपों का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेगी। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले साल पायलट प्रोडक्शन शुरू कर चुकीं कंपनियां, जिसमें सीजी पावर और केन्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं, पहले वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करेंगी। उन्होंने बताया कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने हाल ही में पायलट प्रोडक्शन शुरू किया है और इसके बाद वे भी कमर्शियल उत्पादन शुरू करेगी। इसके अलावा, असम स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का प्लांट 2026 के मध्य में पायलट प्रोडक्शन शुरू करेगा और साल के अंत तक कमर्शियल उत्पादन शुरू करेगा। उन्होंने दावा किया कि ताइवान, जापान और दक्षिण कोरिया, भारत के सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सेमीकंडक्टर उद्योग में चीन की प्रगति और वैश्विक जगत में इसकी जरूरत को देखकर भारत भी इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है। अब तक भारत सरकार देश के छह राज्यों में 10 सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दे चुकी है। गुजरात, असम, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बनने वाले इन प्लाटों के लिए 1.60 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश की बात कही गई है।
भारत में इस साल चार कंपनियां शुरू करेंगी सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन
