पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण की वोटिंग के लिए आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। जहां प्रदेश के कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। प्रथम चरण में कई सीटें ऐसी हैं, जहां सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। उनमें तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, अनंत सिंह मोकामा, सम्राट चौधरी तारापुर, तेज प्रताप महुआ, मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट शामिल हैं। यहां जानें इन सभी हॉट सीटों का हाल बिहार के दिग्गजों की सीटों पर इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। वोटिंग के बीच चुनावी माहौल गर्म है लेकिन दिग्गजों की सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है, मोकामा, जो इस साल के विधानसभा की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान हुई दुलारचंद की हत्या ने इस सीट को चर्चित बना दिया। मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है, जो आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में मोर्चा संभाल रही हैं। फिलहाल, इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।
राघोपुर से तेजस्वी हैं RJD प्रत्याशी
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं, जहां उनके सामने सतीश कुमार यादव भाजपा से कड़ी टक्कर दे रहे हैं। यहां दोनों नेता जातीय समीकरण साधने में लगे हैं, अब देखना यह होगा कि राघोपुर की जनता अपना नेता किसे मानती है?
तेज प्रताप महुआ सीट से पहली बार बने थे विधायक
इस बार अपने पारिवारिक पार्टी से अलग होकर तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में हैं। वह महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और लोजपा के संजय सिंह के बीच है। हालांकि उन्होंने अपना मुकाबला सिर्फ आरजेडी से बताया है, तेज प्रताप इससे पहले भी एक बार विधायक रह चुके हैं महुआ सीट से ही वे पहली बार विधायक बने थे।
मैथिली पर टिकी सबकी निगाहें
वहीं, इस बार चुनाव से ठीक पहले फेमस सिंगर मैथिली ठाकुर ने भी भाजपा की सदस्या लेकर अलीनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने आरजेडी के विनोद मिश्रा चुनावी मैदान में हैं। मैथिली ठाकुर के आने से यह सीट भी हॉट सीट बन गई है. इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मैथिली की पहचान एक युवा चेहरे के रूप में है।
