इंदौर में गणेशोत्सव की धूम! बप्पा को पहनाया जाएगा 5 किलो सोने का मुकुट

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर है। मंदिर प्रबंधन गणेश जी के लिए विशेष तौर पर 5 किलो सोने का आकर्षक मुकुट बनवा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह मुकुट मंदिर प्रबंध समिति के निर्देश पर तैयार हो रहा है और इसका निर्माण इंदौर के ही शिल्पकार कर रहे हैं।

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि बप्पा के लिए फिलहाल चांदी का मुकुट डेमो के तौर पर बनाया जा रहा है। चांदी के मुकुट के फाइनल होने के बाद गणेश जी को 5 किलो वजनी स्वर्ण मुकुट धारण कराया जाएगा। वर्तमान में जो सोने का मुकुट गणेश जी को पहनाया जाता है, वह काफी पुराना हो चुका है। उसका वजन भी कम है और वह अब कमजोर पड़ने लगा है।
 
भक्तों के दान से बन रहा मुकुट

मंदिर समिति के अध्यक्ष और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक में नए स्वर्ण मुकुट और गर्भगृह के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। भक्तों द्वारा दान में दिए गए सोने और अतिरिक्त खरीदी से यह नया मुकुट तैयार कराया जा रहा है। अभी मंदिर प्रशासन के पास लगभग 6 किलो सोने के आभूषण हैं।

गर्भगृह की चांदी भी बदलेगी

इसी के साथ गर्भगृह और सिंहासन पर वर्षों पहले लगाई गई चांदी भी अब बदली जा रही है। मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि पूर्व में कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के प्रयासों से भक्तों के दान से गर्भगृह की दीवारों और मुख्य द्वार के बाहर चांदी लगवाई गई थी। उस समय बड़ी संख्या में भक्तों ने चांदी के गहने और वस्तुएं दान की थीं।

गणेश चतुर्थी पर होगा भव्य नजारा

समय के साथ यह चांदी पीली पड़ गई थी, इसलिए अब इसे भी बदला जा रहा है। शुक्रवार से इसके बदलाव का काम शुरू हो चुका है। मंदिर के प्रशासक और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पूजा अर्चना कर काम की शुरुआत करवाई। माना जा रहा है कि इस गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश मंदिर पहले से कहीं ज्यादा भव्य और आकर्षक नजर आएगा।