रात के बचे चावल से पाएं पार्लर जैसा निखार, इन 4 चीजों से करें कमाल

कभी-कभी घर में खाना ज्यादा बन जाने की वजह से या फिर रात के समय किसी के खाना ना खाने की वजह से बच जाता है। इस बचे हुए खाने को लोग अगले दिन दोबारा गर्म करके खा लेते हैं। हालांकि, इस खाने में उतना स्वाद नहीं होता है, जितना ताजे खाने में होता है। ऐसे में आपके हर तरह के बचे हुए खाने का तो फिलहाल कोई इलाज नहीं है। मगर रात में सफेद चावल बचे हैं, तो आप इन चावलों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं। जी हां, ये सुनने में बहुत अजीब लग सकता है, मगर आप सफेद चावलों को चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आप चेहरे पर जमी मैल की काली परत को बिना केमिकल और महंगे प्रोडक्ट्स के हटा सकते हैं। इससे त्वचा की नेचुरल चमक बढ़ती है और आपका असली रंग निकलकर आ सकता है। ऐसे में आइए पिगमेंटेशन को हटाने वाले चावल के इस नुस्खे के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

चावल त्वचा के लिए फायदेमंद कैसे?

बता दें कि चावल त्वचा के लिए देसी और असरदार नुस्खा साबित होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी और फेरुलिक एसिड होते हैं। ये सभी स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और पिगमेंटेशन को कम करने का काम करते हैं। इससे टैनिंग हटाना बहुत आसान हो जाता है। ऐसे में आप स्किन केयर के लिए चावल का कई अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को ठंडक देने और नेचुरली ब्राइट बनाने में मदद करता है। आइए अब नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।

इंस्टाग्राम पर मिला पके चावल का नुस्खा

बता दें कि डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर शिरीन फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उन्होंने रात के बचे हुए चावलों का इस्तेमाल कर एक बहुत ही बेहतरीन मास्क तैयार किया है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको बाजार में बिकने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स में पानी की तरह पैसा बहाने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर शिरीन ने अपनी वीडियो में घर पर मिलने वाली बहुत ही बेसिक चीजों को मिलाकर फेस मास्क बनाया है। ये मास्क पूरी तरह से नेचुरल है।

नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच बचे हुए उबले चावल
  • 1 चम्मच भुनी हुई हल्दी
  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  • नींबू के रस की कुछ बूंदें
  • 1 बड़ा चम्मच दूध पाउडर

(नोट: आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामग्री की मात्रा को कम-ज्यादा कर सकते हैं)

कैसे तैयार करें नुस्खा?

इस मास्क को बनाने के लिए आपको सबसे पहले पके हुए चावलों को मैश करना है।
इसमें भुनी हुई हल्दी, कॉफी पाउडर और मिल्क पाउडर को मिला लें।
अब नींबू की कुछ बूंदें डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
इसके बाद अगर पेस्ट थोड़ा गाढ़ा लगे, तो थोड़ा गुलाब जल या दूध भी मिला सकते हैं। ये पूरी तरह से ऑप्शनल है।

भुनी हल्दी पाउडर के फायदे  

भुनी हल्दी पाउडर एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे और दाने ठीक करते हैं। इससे स्किन की सूजन और लालिमा कम होती है, चेहरे पर नेचुरल ग्लो और चमक आती है। ये दाग-धब्बे और झाइयां हल्की करने में मदद करती है।

पिगमेंटेशन कैसे कम करें?

कॉफी पाउडर के फायदे  

ये डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है। कॉफी पाउडर से स्किन फ्रेश दिखती है, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग कम होते हैं। बता दें कि ये जानकारियां इंटरनेट से ली गई है।

मिल्क पाउडर के फायदे

मिल्क पाउडर स्किन को गहराई से मॉइश्चर देता है। साथ ही, फेस को बेबी सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। ये नेचुरल ब्लीच जैसा काम करता है। इससे सनटैन को हटाने में भी फायदा होता है।