पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की पूर्णिया रैली में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा दिए। बिहार बीजेपी में जब सुशील मोदी का दबदबा था, तब से गठबंधन में रहने या ना रहने के हिसाब से गिरिराज खुलकर बिहार के सीएम नीतीश पर बोलते रहे हैं। 2013 में जब नरेंद्र मोदी की पीएम की दावेदारी तय हुई थी, उससे पहले ही गिरिराज बिहार में उनके मुखर समर्थक बन चुके थे।
नीतीश सरकार में भी मंत्री रहे गिरिराज ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश की तुलना देहाती औरत से कर दी थी और कहा था कि वह ईर्ष्या के कारण मोदी से झगड़ रहे हैं। बता दें पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत के साथ करीब 40 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। पीएम मोदी के आने से पहले मंच पर कई केंद्रीय मंत्री और नेताओं का भाषण चल रहा था।
एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद पीएम मोदी जब खुली जीप में नीतीश, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ सभा में पहुंचे तो गिरिराज का भाषण चल रहा था। भाषण के दौरान मोदी की जीप पहुंचने के कारण माइक संभाल रहे गिरिराज ने बैठने से पहले नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए और लगवाए।
गिरिराज ने नीतीश जिंदाबाद का लगाया नारा, कभी की थी देहाती औरत से तुलना
