सोना गिरा, चांदी चमकी – बाजार में आया उलटफेर

व्यापार: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई से 606 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,122 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत 1,400 रुपये बढ़कर 1,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।

एमसीएक्स पर सोने का हाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 606 रुपये या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,07,122 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। शुक्रवार को यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। इसी प्रकार, दिसंबर डिलीवरी वाला कीमती धातु वायदा भाव 612 रुपये गिरकर 1,08,176 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

चांदी में भी देखने को मिली गिरावट
पिछले सप्ताह नई ऊंचाई छूने के बाद चांदी में भी गिरावट देखी गई। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 977 रुपये या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,23,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। चांदी तीन सितंबर को रिकॉर्ड 1,26,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

शनिवार को हाजिर बाजारों में सर्राफा नए शिखर पर पहुंचा
शनिवार को राजधानी दिल्ली के हाजिर बाजारों में सर्राफा की कीमतें बढ़कर नए शिखर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत वाला सोना 900-900 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 1,07,870 रुपए प्रति 10 ग्राम और 1,07,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में गिरे सोने-चांदी के दाम
विदेशी बाजारों में सोमवार को कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोना वायदा का भाव 0.68 प्रतिशत गिरकर 3,628.35 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो पिछले सत्र में रिकॉर्ड 3,655.50 डॉलर प्रति औंस तक गया था। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना नरम होकर 3,584.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.7 प्रतिशत गिरकर 41.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हाजिर चांदी 0.88 प्रतिशत गिरकर 40.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। पिछले सप्ताह, सोने और चांदी में तेजी जारी रही, कीमती धातु ने नया रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ और वैश्विक बाजारों में चांदी 14 साल के शिखर पर पहुंच गई।

पीबीओसी ने 10वें महीने स्वर्ण भंडार में वृद्धि की 
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि चीन के केंद्रीय बैंक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने अगस्त में लगातार 10वें महीने अपने सोने के भंडार में वृद्धि की है। वह अमेरिकी डॉलर से दूर अपने भंडार में विविधता लाना जारी रखे हुए है। अगस्त के अंत में चीन का स्वर्ण भंडार 74.02 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस रहा, जो जुलाई के अंत में 73.96 मिलियन था। आंकड़ों के अनुसार, स्वर्ण भंडार का मूल्य 253.84 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले महीने के अंत में यह 243.99 अरब डॉलर था।

अमेरिका ने सोने को दी टैरिफ से छूट
त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिकी प्रशासन ने शुक्रवार को सोने के साथ-साथ कुछ अन्य धातुओं को भी देश-आधारित टैरिफ से छूट देने का कदम उठाया है। इस कदम से मांग को और अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद है।

अमेरिका के कमजोर रोजगार आंकड़ों ने सोने का सहारा दिया
मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के निराशाजनक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इससे सर्राफा कीमतों में सुरक्षित निवेश की मांग को बल मिला है। कलांत्री ने कहा कि बढ़ती वैश्विक अनिश्चितताओं और कमजोर होते डॉलर सूचकांक ने सुरक्षित निवेश की मांग को और बढ़ावा दिया। वहीं कमजोर रुपये ने घरेलू बाजारों में सोने और चांदी को अतिरिक्त समर्थन दिया।

भू-राजनीतिक जोखिमों के चलते मांग बढ़ने की संभावना
विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद धीमी हो गई है, क्योंकि कीमतें बढ़ गई हैं। हालांकि भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण मांग बनी रहने की संभावना है।

बाजार परिदृश्य के बारे में वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने एक नोट में कहा कि अगर फेड की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाती है और निवेशक अपनी होल्डिंग का एक छोटा सा हिस्सा भी ट्रेजरी से बुलियन में स्थानांतरित कर देते हैं, तो सोना 5,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।