पानी-पानी हुआ ग्वालियर, विधानसभा अध्यक्ष के बंगले में घुसा पानी, स्कूलों की छुट्टी

भिंड: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त है. कई जिलों अतिवर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई जगह कस्बों में पानी भरा है. इन हालातों के बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के ग्वालियर स्थित बंगले में पानी भर गया. वहीं बारिश के चलते जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में भरा पानी

गुरुवार रात से हो रही बारिश के चलते ग्वालियर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन गई है. ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी जगह-जगह जल भराव की स्थिति हो गई. लगातार बारिश की वजह से ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में भी पानी भर गया. हालांकि वे इस दौरान बंगले में मौजूद नहीं थे.

कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की

वहीं बरसात की वजह से बनी जल भाव की स्थिति में स्कूली छात्रों के लिए भी आवागमन की परेशानी हो रही है. इन हालातों को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने 26 जुलाई 2025 के दिन के लिए सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है.

स्कूल प्राचार्यों को विशेष निर्देश

शुक्रवार सुबह ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के द्वारा जारी "आदेश के जरिए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों को यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि, बारिश की वजह से जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके हैं. अगर स्कूल में मंथली टेस्ट या कोई परीक्षा है, जो छूट रही है, वह आने वाले दिनों में ली जाए.

आंगनबाड़ी में दो दिन का अवकाश

कलेक्टर स्कूलों के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी 25 और 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया है जहां जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे तो वहीं अनगनवाड़ी केंद्रों में शुक्रवार और शनिवार दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है.