हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों तीन विकेट से रोमांचक हार झेलनी पड़ी। आरसीबी ने आखिरी गेंद पर विजयी परचम फहराया। मुंबई ने शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में 155 का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क ने एमआई के मुंह से जीत छीनी। उन्होंने छठे नंबर पर उतरने के बाद 44 गेंदों में सात चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। आरसीबी को साइवर ब्रंट द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी। ऐसे में प्लेयर ऑफ द मैच क्लर्क ने दो चौके और दो छक्के लगाकर आरसीबी की नैया पार लगाई। हार के बाद एमआई की कप्तान हरमनप्रीत का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि अगर हमने एक अच्छी गेंद डाली होती तो मैच जीत जाते।
'हमने वो सब कुछ किया जो…'
हरमनप्रीत ने कहा, ''हम जानते हैं कि उनमें (डी क्लर्क) इतनी काबिलियत है कि अंतिम ओवर में जरूरत के मुताबिक रन बना सकती हैं।। मुझे लगता है कि हमने बस एक अच्छी बॉल नहीं फेंक सके, जिसकी आखिरी ओवर में दरकार थी। कभी-कभी ऐसा होता है। हमने उन्हें दो या तीन मौके दिए और जब आप किसी बल्लेबाज को मौके देते रहते हैं तो वे हमेशा और भी मजबूत माइंडसेट के साथ वापस आते हैं। हम यह नहीं कह सकते कि आखिरी ओवर हमारे पक्ष में नहीं गया। हमें कुछ मौके मिले लेकिन उन्हें भुना नहीं सके। मुझे लगता है कि हम गेम में थे। हमने वो सब कुछ किया जो इस मैच को जीतने के लिए जरूरी था लेकिन उस आखिरी ओवर को छोड़कर। अगर हम एक अच्छी बॉल डाल पाते तो हम मैच जीत सकते थे।''
नादिन डी क्लर्क ने फिर हरमनप्रीत को चौंकाया, फैंस को याद आया वर्ल्ड कप का 'जख्म'
'
हमें इस मैच से सीखना है और…
कप्तान ने आगे कहा, ''खैर, डब्ल्यूपीएल में हमेशा ऐसे मैच मिलते हैं। और हम जानते हैं कि अगर हम इस गेम के बारे में सोचते रहेंगे तो यह आने वाले मैच में हमारी मदद नहीं करेगा। इसलिए मुझे लगता है कि हमें बस इस मैच से सीखना है और यह सोचना है कि हम अगले मैच में कैसे बेहतर कर सकते हैं। पहली पारी में मुझे लगता है कि हमें पावरप्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। उम्मीद है कि अगले मैच के लिए हम साथ बैठकर चर्चा करेंगे कि हम इसमें कैसे सुधार करना है। शुरू में यहां की पिच पर बैटिंग करना इतना आसान नहीं था। बाद में यह बेहतर और बेहतर होती गई। अब हम पिच के बारे में पता है। हम जानते हैं कि कंडीशन कैसी होंगी और उम्मीद है कि अगले मैच में हम बेहतर परफॉर्म करेंगे।'' दो बार की चैंपियन एमआई को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के विरुद्ध खेलना है।
