मौत होने तक फंदे पर लटकाएं: दो मासूमों से रेप और हत्या के दोषी दरिंदे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोर्ट ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. यह घटना चार साल पुरानी है, जब बच्चियां स्कूल के नल पर नहाने के लिए गई थीं. इस बीच आरोपी ने उनके साथ पहले तो रेप किया और फिर एक बच्ची की हत्या कर दी. दोनों खेत में पड़ी हुई मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी सबूतों और गवाहों को कोर्ट में पेश किया, जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई और जुर्माना लगाया.

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिद्धू की पॉक्सो कोर्ट संख्या 42 में एक 5 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पहले तो दुष्कर्म और फिर हत्या. इसके अलावा, 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई. कोर्ट ने उस पर 1 लाख 37 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. दरअसल, कांट थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 22.02.2021 को दोपहर 3.30 बजे उसकी पोती (उम्र 5 साल) और गांव की दूसरी लड़की (उम्र 7 साल) प्राथमिक स्कूल में नहाने गईं थी.

खेत में मिला था शव
काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजन उनकी तलाश को निकले. बच्चियों को खोजते परिजनों को 5 साल की बेटी का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला, जबकि 7 साल की दूसरी बच्ची 100 मीटर दूर गंभीर अवस्था में मिली थी. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाने में रिपोर्ट लिखी और जांच-पड़ताल में जुट गई.

फांसी की सजा सुनाई गई
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की. इसके बाद चश्मीदगवाहों और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ चमेली को गिरफ्तार किया है. अनिल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. कोर्ट ने सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी अनिल को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई हैं, और जुर्माना भी लगाया है.