आरोग्य भारती भोपाल व्याख्यानमाला का 11वां वार्षिकोत्सव
भोपाल।
आरोग्य भारती, भोपाल महानगर पिछले 11 वर्षों से लगातार “My Health is My Responsibility” के मूलमंत्र पर आधारित मासिक स्वास्थ्य-व्याख्यानमाला का आयोजन कर समाज में स्वास्थ्य-जागरूकता का व्यापक प्रसार कर रहा है। इसका ध्येय है – आरोग्यम् मम् स्वभावः, अधिकारः, कर्तव्यं च” अर्थात् स्वास्थ्य को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना।
इसी क्रम में व्याख्यानमाला का 11वां वार्षिकोत्सव* आगामी *बुधवार, 10 सितम्बर 2025, सायं 4:30 बजे* अंजनी सभागार, रवीन्द्र भवन, पॉलिटेकनिक चौराहा, भोपाल में आयोजित होगा।
इस गरिमामयी अवसर पर देश के प्रख्यात चिंतक, साहित्यकार एवं फिल्म निर्देशक *डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी* (जिन्होंने ऐतिहासिक धारावाहिक “चाणक्य” में चाणक्य की भूमिका का निर्वहन किया था) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे “भारतीय सांस्कृतिक अवधारणा में स्वास्थ्य चिंतन एवं वर्तमान सन्दर्भों में प्रासंगिकता” विषय पर उद्बोधन देंगे।
*अध्यक्षता* – पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज करेंगे।
*मुख्य अतिथि* – श्री स्वांत रंजन जी (अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, केंद्र लखनऊ)
*सारस्वत अतिथि* – डॉ. अशोक कुमार वाष्र्णेय (राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती)
आरोग्य भारती भोपाल महानगर सभी स्वास्थ्य-जागरूक नागरिकों, चिकित्सकों, विद्यार्थियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं से आग्रह करती है कि वे इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित हों।