New Year 2026: नए साल 2026 का जश्न भोपाल-रायपुर समेत पूरे देश में मनाया जा रहा है. स्वागत के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली से लेकर गोवा तक पूरी रात आतिशबाजी, संगीत और पार्टियों के बीच हर जगह जश्न का नजारा दिखा. यहां जानिए कहां-कैसे हुआ नए साल का स्वागत?
दिल्ली में नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर इंडिया गेट पर जमा हुए. दिल खोलकर लोगों ने नए साल का स्वागत किया. जश्न में शामिल होने के लिए परिवार, युवा और पर्यटक सभी पहुंचे.
नववर्ष 2026 के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की आरती की जा रही है.
पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, “आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! आगामी वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए, आपके प्रयासों में सफलता और आपके सभी कार्यों में पूर्णता प्रदान करे. हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना.”
ग्वालियर में लोग आतिशबाजी और उत्सवों के साथ नए साल2026 का किया स्वागत.
गोवा में नए साल के जश्न में डूबे लोग.
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर लोगों ने नए साल 2026 का जश्न मनाया.
नया साल 2026 को लेकर देशभर में लोगों में काफी खुशी और उत्साह का माहौल है. आज लोगों ने साल के पहले सूरज का स्वागत किया. लोगों के लिए यह सिर्फ एक तारीख का बदलना नहीं, बल्कि उम्मीदों का नया सूरज है, सपनों की नई उड़ान है.
