गाजियाबाद: दिल्ली स्थित सफदरजंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्यालय में भारतीय वायु सेना और और देश की सभी प्रमुख निजी एयरलाइंस कंपनियों की बैठक हुई। इसमें हिंडन एयरपोर्ट के विकास और इसके संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अतुल गर्ग भी अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। एएआई के ऑपरेशन हेड शरद कुमार ने हिंडन एयरपोर्ट पर हाल ही में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और यात्री सुविधाओं की जानकारी दी। अतुल गर्ग ने लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों को शुरू करने का मुद्दा उठाया। इंडिगो, स्टार एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि दिवाली के बाद इन रूटों पर सर्वे कराकर फैसला लेंगे।
एक्सटेंशन के लिए 9 एकड़ जमीन पर है विवाद
उन्होंने यह बताया कि एयरपोर्ट एक्सटेंशन के लिए मिलने वाली 9 एकड़ की जमीन पर अधिकारियों ने मीटिंग के दौरान डीएम गाजियाबाद रविंद्र कुमार मांदड़ से बात की। डीएम गाजियाबाद ने जानकारी दी कि यह जमीन राज्य सरकार के पास है और सिंचाई विभाग के अधीन है। सिंचाई विभाग ने 1967 में ही जमीन का अधिग्रहण किया था लेकिन कुछ किसानों का विवाद है कि उन्हें आजतक इसके लिए मुआवजा नहीं दिया गया है। सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की पहली पसंद बन चुका है।
