आज ही के दिन रचा गया था इतिहास, टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक लगाने वाला कौन?

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में टी20 प्रारूप के आते ही फैंस को एक नए तरह का रोमांच देखने को मिला। छोटे ओवरों का यह खेल शुरुआत से ही तेज तर्रार बल्लेबाजों के लिए बनाया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक किस बल्लेबाज ने जड़ा था? टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल, जिन्हें 'यूनिवर्स बॉस' भी कहा जाता है।

18 साल बाद भी कायम है याद
टी20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 2005 में हुई थी, लेकिन पहला शतक आने में दो साल लग गए थे। आज, इस ऐतिहासिक पारी को पूरे 18 साल हो चुके हैं, लेकिन फैंस अभी भी उस मैच और गेल के शतक को याद करते हैं। टी20 क्रिकेट की जिस आक्रामकता को हम आज देखते हैं, उसकी शुरुआत इसी तरह की पारियों से हुई थी।

2007 में दर्ज हुआ ऐतिहासिक पल
11 सितंबर 2007, ये वही तारीख है जब दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जोहानिसबर्ग में पहले टी20 विश्व कप का पहला मैच खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस पारी का सबसे बड़ा आकर्षण रहा क्रिस गेल की धमाकेदार बल्लेबाजी। उन्होंने मात्र 57 गेंदों में 117 रन ठोक डाले।

10 छक्के और 7 चौकों से मचाया तूफान
क्रिस गेल की इस ऐतिहासिक पारी में 10 छक्के और सात चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 205 से भी ऊपर का रहा। यह न केवल टी20 विश्व कप का पहला शतक था बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का भी पहला तीन अंकों का स्कोर था। गेल ने अपने लंबे-लंबे शॉट्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया और इस मैच को हमेशा के लिए खास बना दिया।

वेस्टइंडीज का स्कोर 200 पार
गेल के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 205/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा डेवोन स्मिथ ने 35 रन बनाए। वहीं, मार्लोन सैमुअल्स छह रन, शिवनारायण चंद्रपॉल 11 रन, ड्वेन स्मिथ एक रन, कप्तान रामनरेश सरवन 12 रन बना सके। हालांकि, बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए, लेकिन यूनिवर्स बॉस के बल्ले से निकली आग ने विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। 

दक्षिण अफ्रीका ने किया बड़ा चेज
इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद वेस्टइंडीज मैच जीत नहीं पाई। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हर्शल गिब्स, जस्टिन कैंप और कप्तान ग्रीम स्मिथ की शानदार पारियों की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 17.4 ओवर में ही 208 रन बना दिए और आठ विकेट से मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 21 गेंद में 28 रन बनाए। इसके अलावा एबी डिविलियर्स नौ गेंद में 16 रन बना पाए। वहीं, हर्शल गिब्स ने 55 गेंद में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 90 रन और जस्टिन कैंप ने 22 गेंद में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच बने क्रिस गेल
भले ही वेस्टइंडीज यह मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस मैच का सितारा सिर्फ और सिर्फ क्रिस गेल रहे। उन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी पारी ने गेल को 'टी20 का किंग' बनाने की नींव रखी। क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के हर मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। यह पहला टी20 शतक उनके करियर की एक यादगार उपलब्धि रही, जिसने आने वाले समय में उनकी धाक जमाने का रास्ता साफ किया।