महू में भीषण सड़क हादसा, 7 वाहन आपस में टकराए

इंदौर।  इंदौर के महू में मानपुरा थाना क्षेत्र में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के भेरू घाट पर आज शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 वाहन एक दूसरे से टकरा गए, ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए, जिसके चलते पूरा हाईवे बंद हो गया. गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

ट्रक अनियंत्रीत होकर मिनी ट्रक में घुसा

यह हादसा मानपुर भेरू घाट के घाट सेक्शन में हुआ, जहां करीब दो किलोमीटर तक लंबी ढलान है. इसी ढलान से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजर रहा था, जो अनियंत्रीत हो गया और आगे चल रहे मिनी ट्रक में जा घुसा. मिनी ट्रक को टक्कर लगते ही वह आगे चल रही कार से भिड़ गया, इसके बाद एक और कार और पिकअप वाहन आपस में टकरा गए, जिससे देखते ही देखते 7 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

भेरू घाट लेन हुई पूरी तरह से बंद

हादसे के बाद भेरू घाट से नीचे उतरने वाली लेन पूरी तरह से बंद हो गई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. इसके बाद घाट चढ़ने वाली लेन से दोनों ओर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई, लेकिन इससे करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जाम की स्थिति को देखते हुए कई वाहन चालकों ने इंदौर और धामनोद जाने के लिए अपने मार्ग बदल लिए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ट्रैफिक व्यवस्था संभाली. पुलिस के अनुसार, इंदौर की ओर से आ रहा कंटेनर (क्रमांक MH 46 BU 0506) भेरू घाट उतरते समय अनियंत्रित हो गया और आगे चल रही बाइक (क्रमांक MP 09 AX 4698) को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. घटनास्थल से बड़े भयावह वीडियो सामने आए हैं. फिलहाल मानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यातायात को सामान्य करने का प्रयास जारी है।