घर की सफाई सिर्फ बाहरी रूप से सुंदर बनाने का काम नहीं होती, बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनाए रखने का एक अहम तरीका भी है. ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को केवल गंदगी साफ करने के साधन के रूप में नहीं देखा गया, बल्कि इसे मां लक्ष्मी के आगमन और घर में समृद्धि बनाए रखने से जोड़कर देखा गया है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में झाड़ू का सम्मान होता है और उसे सही जगह पर रखा जाता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. वहीं, अगर झाड़ू को अनदेखा किया जाए या गलत जगह पर रखा जाए, तो यह दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
झाड़ू केवल सफाई के लिए नहीं, बल्कि घर में मां लक्ष्मी के वास का प्रतीक है. इसके पास कपूर, कच्चे चावल और फिटकरी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और धन, शांति व खुशहाली का प्रवाह लगातार बना रहता है.
झाड़ू रखने की दिशा, स्थान और उसके साथ रखी जाने वाली चीजें घर में धन, शांति और समृद्धि बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. झाड़ू को हमेशा किसी ऐसी जगह पर रखना चाहिए जो बाहरी नजरों से छुपी हो और वहां वातावरण साफ-सुथरा हो.
इसके साथ ही अगर झाड़ू के साथ कुछ विशेष चीजें भी रखी जाएं, तो न केवल घर में धन और खुशहाली बनी रहती है, बल्कि वहां मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म हो जाती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि झाड़ू के पास कौन-सी तीन चीजें रखने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और समृद्धि का मार्ग साफ रहता है.
1. झाड़ू के पास रखें कपूर झाड़ू रखने की जगह पर कपूर रखना बेहद शुभ माना जाता है. कपूर में ऐसी ऊर्जा होती है जो नकारात्मक शक्तियों को अपने में समेट लेती है और वातावरण को शुद्ध करती है. इसे जलाना या बस रखना दोनों ही स्थिति में घर में सकारात्मकता लाता है. जब झाड़ू के पास कपूर रखा जाता है, तो यह सुनिश्चित होता है कि घर में सफाई के साथ-साथ कोई भी नकारात्मक शक्ति घर में न ठहरे. इसके अलावा, यह उपाय घर में धन और खुशहाली के रास्ते को भी साफ करता है. ज्योतिष में यह माना जाता है कि कपूर की महक और ऊर्जा घर के प्रत्येक कोने तक फैली रहती है, जिससे घर का माहौल हमेशा शांत और सुखद बना रहता है.
2. झाड़ू के पास रखें कच्चे चावल हिंदू धर्म में अक्षत यानी कच्चे चावल को समृद्धि और संपूर्णता का प्रतीक माना जाता है. पूजा के दौरान चावल का इस्तेमाल अनिवार्य होता है और इसे मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. झाड़ू रखने की जगह पर थोड़े से कच्चे चावल किसी कटोरी में रख दें या कपड़े में बांधकर रखें. ऐसा करने से घर में हमेशा धन की कमी नहीं होती और अनाज का भंडार भरा रहता है. यह उपाय घर में दरिद्रता को दूर करने में भी मदद करता है और अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बनाए रखता है. इसे करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां लक्ष्मी का वास स्थायी होता है.
3. झाड़ू के पास रखें फिटकरी फिटकरी का इस्तेमाल पुराने समय से जल को शुद्ध करने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. वास्तु और ज्योतिष में यह माना जाता है कि फिटकरी घर से बुरी शक्तियों और रोगों को दूर रखती है. झाड़ू के पास फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा रखने से उस स्थान पर वास्तु दोष नहीं उत्पन्न होते. इससे घर का वातावरण हमेशा शांत, संतुलित और सौहार्दपूर्ण रहता है. जब घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, तो मां लक्ष्मी अपने आप वहां निवास करती हैं और घर में समृद्धि लाती हैं.
घर में झाड़ू केवल सफाई का साधन नहीं, बल्कि धन और खुशहाली बनाए रखने का एक अद्भुत उपाय भी है. इसके पास कपूर, कच्चे चावल और फिटकरी रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, माहौल शुद्ध और सकारात्मक बनता है, और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. यह छोटे लेकिन असरदार उपाय घर की खुशहाली, शांति और समृद्धि को बढ़ाते हैं.
