CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक प्रदेश के 18 जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के एक-दो पॉकेट क्षेत्रों में तीखी ठंड और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने से सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस होगी। खासकर ग्रामीण और खुले इलाकों में असर ज्यादा रहेगा.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
IMD ने सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम और बेमेतरा जिले के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
सुबह से धुंध, सड़कों पर सन्नाटा
शुक्रवार की सुबह रायपुर में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया, जिससे जनजीवन सुस्त नजर आया. कई इलाकों में देर सुबह तक धुंध छाई रही. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, दृश्यता प्रभावित रही.
स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और सुबह की सैर पर निकलने वाले लोग पूरी तरह ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखे.
अम्बिकापुर सबसे ठंडा
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रहा. पेंड्रारोड में न्यूनतम 7.6, दुर्ग में 8.0, जगदलपुर में 8.4 और माना एयरपोर्ट में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो पाकेट में शीतलहर का असर साफ नजर आया.
स्कूलों पर भी पड़ा असर
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में प्राथमिक स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे.
