अलीगढ़ : अलीगढ़ के बरला के मोहल्ला कोठी में प्रेमी मनोज से पति सुरेश की हत्या कराने वाली बीना ने यह साजिश क्राइम पेट्रोल के छोटे-छोटे वीडियो (शॉट्स) देखकर रची थी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि यहीं से बच्चों और पति को नींद की गोलियां खिलाना व हत्या करने की योजना बनाना सीखा था। उसके बाद इस कांड को अंजाम दिलाया। घटना के संबंध में सुरेश के भाई विजय ने बीना व मनोज पर मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को दोनों को जेल भेजा गया।
पुलिस पूछताछ में बीना ने स्वीकारा कि वह मनोज के प्यार में इस कदर अंधी है कि उसे पति या बच्चों की कोई बात समझ नहीं आती थी। हालांकि पति ने दोनों को गांव छोड़कर कहीं बाहर चले जाने की छूट दे दी थी, लेकिन वह यहीं रहना चाहती थी।
इसलिए उसने अपने पति की हत्या की योजना बनाना शुरू किया। उनमें पहले खाने में किस तरह नींद की गोलियां मिलाकर सुलाना है, ये सीखा। फिर गला दबाकर पति की हत्या की योजना बनाई। जब उसमें सफल नहीं होती दिखी तो प्रेमी से हत्या कराने की योजना बनाई।
प्रकरण में महिला द्वारा जो भी खुलासे किए गए वे वाकई आश्चर्यजनक हैं। मामले में एक-एक बिंदु पर केस डायरी में भी दर्ज कराया जाएगा, ताकि अदालत में मजबूती से साक्ष्य पेश किए जा सके। – अमृत जैन, एसपी देहात
पत्नी ने कराई पति की हत्या, तमंचा लेकर थाने पहुंच गया प्रेमी
अलीगढ़ में पत्नी के प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे सुरेश (32) की बृहस्पतिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को उसकी पत्नी बीना ने प्रेमी मनोज से अंजाम दिलाई थी। आरोपी तमंचा लेकर थाने जा पहुंच गया था और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बीना को भी गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया था।
सीओ बरला गर्वित सिंह के अनुसार, मोहल्ला कोठी का सुरेश दिल्ली में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी बीना तीन बच्चों को लेकर गांव में ही रहती थी। परिजन से पूछताछ में पता चला है कि करीब आठ वर्ष पहले सुरेश की पत्नी के पड़ोस में परचून की दुकान करने वाले अविवाहित युवक मनोज से प्रेम संबंध हो गए।
इन संबंधों का सुरेश और उसके पूरे परिवार ने विरोध किया। मगर बीना व मनोज ने साथ रहने की ठान ली। वारदात से तीन दिन पहले सुरेश दिल्ली से गांव आया था। उसे बृहस्पतिवार को वापस जाना था। सुरेश सुबह घर के चबूतरे पर बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी मनोज ने उसके सीने में तमंचे से गोली मार दी।
प्रेमी को तमंचा देकर बोली बीना…जा मेरे पति को मार डाल, वरना शक्ल नहीं देखूंगी तेरी
पति को रास्ते से हटाने के लिए बीना ने अपने प्रेमी मनोज संग मिलकर जो साजिश रची। उसका किस्सा सुनकर खुद पुलिस के होश उड़ गए। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि दोनों ने सुरेश की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे।
पहले रात को नींद में गला दबाकर हत्या करने की योजना थी। लेकिन जब इसमें सफल नहीं हो सके तो बीना ने मनोज को तमंचा दिया और कहा कि सुरेश को मारने के बाद ही अपनी शक्ल दिखाना। यहां तक कहा कि इतनी गोली मारना कि बचने न पाए। पूछताछ में मनोज ने यह स्वीकार किया है।
आरोपी मनोज तमंचा लेकर थाने पहुंचा और यहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कुछ देर बाद ही पुलिस ने बीना को भी हिरासत में ले लिया। घटनास्थल से साक्ष्य संकलन आदि की प्रक्रिया के बाद दोनों से थाने पर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्लान बनाया था कि अबकी छुट्टी पर आए सुरेश को जिंदा दिल्ली नहीं जाने देना है।
खुद मनोज व बीना ने ये बात स्वीकारी। उनका प्लान था कि पहले रात में खाने में नींद की गोलियां देकर सुरेश को नशे में किया जाएगा। फिर रात में उसकी गला दबाकर हत्या की जाएगी। मगर वह प्लान किसी तरह सफल नहीं हो पाया था। लिहाजा बीना ने तमंचे का इंतजाम कर मनोज को थमा दिया था।
फायरिंग के समय चिल्लाई, आज बच न जाए
सीओ बरला गर्वित सिंह के अनुसार, हत्या से पहले दोनों में फोन पर लगातार बातचीत भी हो रही थी। बीना अपने पति की लोकेशन मनोज को बता रही थी। घटना से पहले बीना ने ही पति को घर के बाहर बैठने भेजा था। मृतक के भाई विजय जब गोली की आवाज सुनकर दौड़कर आए तो बीना मनोज से कह रही थी कि जितनी गोली मारनी है मार, मगर आज बचने न पाए।
बच्चों को सुबह ही तैयार करके भेज दिया था स्कूल
बीना ने सुबह हत्या की प्लानिंग के तहत ही बच्चों को खुद तैयार कर स्कूल भेजा था। हालांकि बच्चों ने बारिश व पिता के दिल्ली जाने की बात कहकर स्कूल न जाने की जिद की थी। मगर मां ने दबाव डालकर तीनों बच्चे स्कूल भेज दिए थे। इसके बाद ये घटना हुई। पुलिस पूछताछ में बीना ने बताया कि बच्चे कह रहे थे कि आज दोपहर को पापा चले जाएंगे। हम दोपहर तक उनके साथ रहेंगे। आज स्कूल की छुट्टी कर लेते हैं। लेकिन बीना ने जबरन भेज दिया था।